टूटा युवराज का ये सपना, नहीं खेल सकेंगे इस लीग में
स्पोर्ट्स डेस्क : साल 2019 में क्रिकेट के सभी फॉर्मेटों से युवराज सिंह ने रिटायरमेंट से वापसी की उम्मीद पर बीसीसीआई ने पानी फेर दिया है. दरअसल युवी ने हाल ही में बीसीसीआई से अपना रिटायरमेंट वापस लेने की गुजारिश की थी ताकि वो सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिये पंजाब से खेल सके और उनका नाम टीम के संभावित क्रिकेटरों की सूची में था लेकिन बीसीसीआई ने इसे ख़ारिज कर दिया.
इस बारे में एक अंग्रेज़ी न्यूज़ चैनल के अनुसार बीसीसीआई ने युवराज के रिटायरमेंट से लौटने की अर्जी को ख़ारिज कर दिया है. इस बारे में नियम है कि कोई खिलाड़ी किसी विदेशी लीग में खेलता है, तो आईपीएल या घरेलू क्रिकेट में नहीं खेल सकता है लेकिन ये कहा जा रहा था कि युवराज सिंह को बीसीसीआई से मंजूरी मिलेगी और वो मैदान में वापसी करेगे. इस नियम के चलते ही बीसीसीआई ने केकेआर से प्रवीण ताम्बे को ड्रॉप करने के लिये बोला था.
युवराज ने रिटायरमेंट के बाद ग्लोबल टी20 कनाडा और टी10 लीग में भाग लिया था जिसके चलते बीसीसीआई ने उनकी अर्जी नहीं मानी और अब मनदीप सिंह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पंजाब टीम की कप्तानी करेंगे.
पंजाब की टीम में संदीप शर्मा, सिद्धार्थ कौल, मयंक मारकंडे और बरिंदर सरन भी है. बताते चले कि 2019 में विश्व कप के दौरान रिटायरमेंट लेने वाले अंबाती रायुडू को घरेलू क्रिकेट में वापसी का अवसर मिला था क्योंकि उन्होंने रिटायरमेंट के बाद किसी विदेशी लीग में भाग नहीं लिया था.
पंजाब टीमः मनदीप सिंह (कप्तान), गुरकीरत मान (उप-कप्तान), रोहन मारवाह, अभिनव शर्मा, प्रभसिमरन सिंह, अनमोलप्रीत सिंह, अनमोल मल्होत्रा, सनवीर सिंह, संदीप शर्मा, करण कैला, मयंक मारकंडे, अभिषेक शर्मा, रमनदीप सिंह, सिद्धार्थ कौल, बरिंदर सरन, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बरार, बलतेज धांडा, कृशन, गीतांश खेरा
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।