ज्ञान भंडार
अंतिम गेंद पर जीशान के चौके से साउंड इमेजेस सेमीफाइनल में
लखनऊ । मैन ऑफ़ द मैच मित्रकांत यादव (तीन विकेट) की उपयोगी गेंदबाजी के बाद दमदार बल्लेबाजी से साउंड इमेजेस ने प्रथम आल इंडिया गैलेक्सी ट्राफी क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे क्वार्टर फाइनल में कश्मीरी गेट कोल्ट्स दिल्ली को तीन विकेट से हराकर सेमीफाइनल में स्थान सुरक्षित किया।
प्रथम आल इंडिया गैलेक्सी ट्राफी क्रिकेट टूर्नामेंट
एआर जयपुरिया स्कूल मैदान पर कश्मीरी गेट कोल्ट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राहुल चोपड़ा (55 रन, 40 गेंद, 3 चौके, दो छक्के), पार्थ जैन (43 रन, 86 गेंद, तीन चौके), नाजिम सिद्दीकी (37) व राजा खान (35) की पारियो से निर्धारित 40 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 208 रन बनाए। साउंड इमेजेस से मित्रकांत यादव ने 8 ओवर में एक मेडन के साथ 24 रन देकर तीन विकेट चटकाए। जीशान अंसारी को दो विकेट मिले। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए साउंड इमेजेस ने निर्धारित ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 209 रन बनाकर मैच जीत लिया। हालांकि साउंड इमेजेस की शुरूआत अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज अवनीश सिंह (2) व अलमाश शौकत (7) 25 रन के कुल योग पर आउट हो गए। इसके बाद मृत्युंजय यादव (54 रन, 61 गेंद, 5 चौके, एक छक्का), सिद्धार्थ दास (47 रन, 59 गेंद, 6 चौके), नीलेंद्र पी.सिंह (31) व सौरभ दुबे (22) ने तेज पारी खेलकर टीम को जीत के करीब पहुंचाया लेकिन कश्मीरी गेट कोल्ट्स से आसिफ मंसूरी व हर्षित सेठी ने दो-दो विकेट चटकाए। इसके बाद टीम जीत के लिए संघर्षरत हो गयी और साउंड इमेजेस को जीत के लिए अंतिम गेंद पर चार रन की दरकार थी लेकिन जीशान अंसारी ने आसिफ की गेंद पर चौका जड़कर टीम की झोली में जीत डाल दी।
एआर जयपुरिया स्कूल मैदान पर कश्मीरी गेट कोल्ट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राहुल चोपड़ा (55 रन, 40 गेंद, 3 चौके, दो छक्के), पार्थ जैन (43 रन, 86 गेंद, तीन चौके), नाजिम सिद्दीकी (37) व राजा खान (35) की पारियो से निर्धारित 40 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 208 रन बनाए। साउंड इमेजेस से मित्रकांत यादव ने 8 ओवर में एक मेडन के साथ 24 रन देकर तीन विकेट चटकाए। जीशान अंसारी को दो विकेट मिले। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए साउंड इमेजेस ने निर्धारित ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 209 रन बनाकर मैच जीत लिया। हालांकि साउंड इमेजेस की शुरूआत अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज अवनीश सिंह (2) व अलमाश शौकत (7) 25 रन के कुल योग पर आउट हो गए। इसके बाद मृत्युंजय यादव (54 रन, 61 गेंद, 5 चौके, एक छक्का), सिद्धार्थ दास (47 रन, 59 गेंद, 6 चौके), नीलेंद्र पी.सिंह (31) व सौरभ दुबे (22) ने तेज पारी खेलकर टीम को जीत के करीब पहुंचाया लेकिन कश्मीरी गेट कोल्ट्स से आसिफ मंसूरी व हर्षित सेठी ने दो-दो विकेट चटकाए। इसके बाद टीम जीत के लिए संघर्षरत हो गयी और साउंड इमेजेस को जीत के लिए अंतिम गेंद पर चार रन की दरकार थी लेकिन जीशान अंसारी ने आसिफ की गेंद पर चौका जड़कर टीम की झोली में जीत डाल दी।