ZenFone 4 Selfie डुअल कैमरा सेल्फी और ग्रुपफी के लिए है बेहतर
ऐसूस ने हाल ही में भारत Zenfone 4 सीरीज के कुछ सेल्फी स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं. हमने इनमें से एक Zenfone 4 Selfie Dual Camera स्मार्टफोन का रिव्यू किया है. आप रिव्यू पढ़ें और खुद तए करें कि यह स्मार्टफोन आपके लिए कैसे होगा.
ऐसूस के लगभग सभी स्मार्टफोन्स में कुछ चीजें एक जैसी होती हैं. डिजाइन सेग्मेंट में ज्यादा कंपनी बदलाव नहीं करती. यह एक बजट स्मार्टफोन है और इस लिहाज से इसकी बिल्ड क्वॉलिटी अच्छी है. मेटल की बॉडी है और कर्व्ड ग्लास इसे यूज करने में आसान बनाते हैं. यह स्मार्टफोन पतला है और काफी हल्का है, इतना हल्का की आपको यह डमी सेट जैसा लग सकता है. हल्का यानी इसका वजन इस सेग्मेंट के दूसरे स्मार्टफोन्स से कम है.
फिंगरप्रिंट स्कैनर स्मार्टफोन के फ्रंट के होम बटन में दिया गया है. रियर कैमरा ऊपर की तरफ सेंटर में है. फोन की दाईं तरफ वॉल्यूम रॉकर की और पावर बटन है जबकि बायीं तरफ आपको सिम ट्रे मिलेगा. नीचे की तरफ ऑडियो जैक और चार्जिंग के लिए जैक दिया गया है. डिजाइन और बिल्ड क्वॉलिटी अव्वल दर्जे की नहीं है, लेकिन ठीक ठाक है और यूज करना आसान है.
परफॉर्मेंस
जैसा की इस स्मार्टफोन का नाम है और इसकी मार्केटिंग की गई है, इस लिहाज से यह सेल्फी के लिए ही बनाया गया है. लेकिन परफॉर्मेंस की बात करें तो सेग्मेंट के लिहाज से फास्ट है और लैग नहीं करता है.
इस स्मार्टफोन में 4GB रैम के साथ क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन का 435 प्रोसेसर लगाया गया है. इस बजट में इससे बेहतर प्रोसेसर लगाया जा सकता था, क्योंकि इस बजट में दूसरी कंपनियां इससे बेहतर प्रोसेसर दे रही हैं. ग्राफिक्स के लिए इसमें Adreno 505 GPU है और गेमिंग के लिए ठीक ठाक है. हमने इस स्मार्टफोन Asphalt 8 जैसे हेवी ग्राफिक्स के गेम खेले हैं, लेकिन एक समस्या हमे आई है. जब भी आप हेवी ग्राफिक्स वाले गेम खेलते हैं यह गर्म होने लगता है. इसलिए ये आम यूज के लिए तो ठीक है, लेकिन पावर यूजर्स को इसमें दिक्कतों का सामना कर पड़ सकता है.
एक ऐप से दूसरे ऐप में जाना आसान है और लोडिंग टाइम कम है, लेकिन कभी कभी इसमें दिक्कत आती है. हालांकि लोडिंग टाइम कम होने की वजह से आप इसे नोटिस नहीं कर पाएंगे जो अच्छी बात है.
कैमरा
अब बात करते हैं कैमरे की जो इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत है. इसमें 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. यह डुअल कैमरा कमाल का है और अच्छी फोटो क्लिक करता है. दो कैमरों को आम तौर पर डप्थ इफेक्ट के लिए इस्तेमाल किया जाता है और इसमें दिया गया डुअल कैमरा इसमें मास्टर है और यह काम बढ़िया करता है. कम रौशनी में भी बेहतर सेल्फी क्लिक किए जा सके हैं.
सेल्फी कैमरे के दूसरी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें एक 120 डिग्री वाइड एंगल लेंस लगाया गया है. यानी एक साथ एक ग्रुप की सेस्फी लेनी है तो यह स्मार्टफोन इसमें जबरदस्त है. ग्रुप सेल्फी के अलावा आस पास के ऑब्जेक्ट भी कैप्चर होते हैं. यह फीचर कमाल का है और सेल्फी या ग्रुपफी इसके लिए यह कमाल का है. सेल्फी के लिए फ्लैश भी है जो बेहतर है. कुल मिला कर अब इस स्मार्टफोन के बाद यह साफ है कि सेल्फी और ग्रुपफी में सिर्फ ओपो और वीवो का एकाधिकारवाद नहीं चलने वाला और अब ऐसूस ने भी सेल्फी लवर्स की नब्ज को पहचानते हुए बेहतरीन सेल्फी स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है.
डिस्प्ले
इस स्मार्टफोन में 5.5 इंच की एचडी डिस्प्ले दी गई है जो एलसीडी है. डिस्प्ले ब्राइट है और कलर्स अच्छे दिखते हैं. हालांकि इस सेग्मेंट में कंपनी अगर फुल एचडी डिस्प्ले देती तो बेहतर होता और यह कमी आपको जरूर खलेगी. रेजुलुशन थोड़ दें तो इसकी डिस्प्ले प्रभावित जरूर करती है. पिक्सल डेंसिटी कम है और इसमें शार्पनेस की कमी है तो इसलिए डिस्प्ले भी अव्वल दर्जे का नहीं है इस प्राइस सेग्मेंट के हिसाब से. अगर आप धूप में यूज कर रहे हैं सूरज की रौशनी है या डारेक्ट सनलाइट है तो आपको थोड़ी परेशानी जरूर होगी.
बैटरी, फिंगरप्रिंट स्कैनर और सॉफ्टवेयर
Zenfone 4 Selfie में 3,000mAh की बैटरी दी गई है. रिव्यू के दौरान मैंने पाया कि इसकी बैटरी जितनी जल्दी चार्ज होती है उतनी ही जल्दी ड्रेन भी. यानी आप इसे घंटे भर में फुल चार्ज कर लें और इस फोन को पूरे दिन चलाने के लिए काफी सतर्क रहें. क्योंकि मिक्स्ड यूज में इसका बैकअप 12 घंटे से कम है, हालांकि आम यूज पर यह 12 घंटे का बैकअप देगी. कुल मिलाकर इस स्मार्टफोन का बैटरी डिपार्टमेंट ने भी हमें निराश किया है.
सॉफ्टवेयर
लेनोवो ने अपने भारी भरकम यूजर इंटरफेस से यूजर्स को आजादी दे दी है. यानी अब कंपनी इसे समझ चुकी है कि अपना कस्टम यूजर इंटरफेस कस्टमर्स के लिए बोझ जैसा है. ऐसा ही शाओमी ने MI A1 के साथ किया है. इसमें भी प्योर एंड्रॉयड वन दिया गया है. लेकिन ऐसूस को यह समझ नहीं आया है शायद, इसलिए कंपनी अभी भी अपने खास यूजर इंटरफेस यानी स्किन देती है जो कई लोगों को पसंद भी नहीं आता. बहरहाल इसमें Android N बेस्ड कंपनी का अपना स्किन है. इसमें कई काम के फीचर्स भी हैं जो आपको पसंद आएगें. इसमें ZenUi 4 दिया गया है और कई ट्वीक्स हैं.
क्या आपको यह स्मार्टफोन लेना चाहिए?
क्या आप सेल्फी के शौकीन हैं? ग्रुप सेल्फी लेने की जरूरत पड़ती है? अगर हां, तो बिल्कुल ये आपके लिए बेहतर स्मार्टफोन होगा इस सेग्मेंट में. लेकिन अगर आप पावर यूजर हैं और आपको अच्छा सॉफ्टवेयर और डिस्प्ले चाहिए तो यह स्मार्टफोन निराश करेगा. कंपनी इसमें बेहतर प्रोसेसर यूज करके इसे न सिर्फ सेल्फी, बल्कि परफॉर्मेंस स्मार्टफोन बनाया जा सकता है.
आज तक रेटिंग: 3/5