

मो. आरिफ मेमोरियल ग्रेस लॉगरहेड्स फुटबॉल लीग
पहले हाफ में दोनों ही टीमें कोई गोल नहीं कर सकी। दूसरे हॉफ में भी शुरुआत में कांटे की टक्कर रही। इसमें बाजी जेनिथ क्लब के हाथ लगी जब टीम से विपिन ने 58वें मिनट में साथी खिलाड़ियों से मिले पास को शानदार गोल में बदलकर टीम का खाता खोला। इसके बाद दोलों ही टीमें दूसरा गोल नहीं कर सकी। अंत में जेनिथ क्लब ने 1-0 से मैच जीत लिया।