Zero Movie Review : बउआ सिंह को देखने के लिए सिनेमाघरों में फैन्स की जुटी भीड़
मुम्बई । बॉलीवुड में अपने दम पर करोड़ों दिलों पर राज करने वाले शाहरूख खान की फिल्में जब भी आती तब करोड़ों चाहने वाले उत्सुकता से उनकी फिल्म का इंतजार करते हैं। इस बार किंग खान की फिल्म जीरो शुक्रवार को रिलीज हुई है। जीरो कई मायने में खास है।
इस फिल्म में शाहरुख का बौना रूप में पर्दे पर जैसे ही एंट्री होती वैसे पूरा हॉल तालियों से गूंज उठा। जीरो में शाहरुख खान के साथ अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ भी हैं। खास बात ये है कि अनुष्का के साथ शाहरुख की ये चौथी फिल्म है वहीं कैटरीना कैफ के साथ दूसरी। तीनों इससे पहले जब तक है जान में एक साथ दिखे थे। फिल्म के डायरेक्टर आनंद एल राय हैं और कहानी लिखी है हिमांशु शर्मा ने।
ये जोड़ी इससे पहले दर्शकों को तनु वेड्स मनु सीरीज और रांझना जैसी हिट फिल्मे दे चुकी है। फिल्म में संगीत अजय अतुल का है और एक गाना हीर – तनष्कि बागची ने कंपोज किया है। फिल्म की लंबाई 164 मिनट की है और इसे 200 करोड़ के बजट में बनाया गया है। जीरो को 5965 स्क्रीन पर रिलीज किया जा रहा है। जीरो की कहानी शुरू होती है मेरठ के 38 साल के बऊआ सिंह (शाहरुख खान) से। जिसकी छोटी हाइट के कारण शादी नहीं हो पाती है। इसके बाद फिल्म फ्लैशबैक में चली जाती है। बऊआ एक मैरिज ब्यूरो के जरिये आफिया भिंडर (अनुष्का शर्मा) नाम के एक साइंटिस्ट से मिलता है जो सेरेब्रल पाल्सी बीमारी से पीड़ित है।
आफिया जीरो ग्रेविटी पर रिसर्च करती है। इसके अलावा मार्स के लिए एक एक्सपीडिशन तैयार कर रही है। बऊआ उससे मिलता है और प्यार का एक छलावा करता है। मगर आफिया उसके घर पहुंच जाती है और उससे शादी करना चाहती है। बौआ के पेरेंट्स शादी फिक्स कर देते हैं। मगर बौआ शादी के मंडप से भाग जाता है। कहानी की दूसरी तरफ बऊआ अभिनेत्री बबीता कुमारी (कटरीना कैफ) का बड़ा फैन है। एक रात शराब के नशे में धुत बबिता, बौआ को एक किस कर देती है। शादी के दिन बऊआ जैसे ही घोड़े पर सवार होता है तब उसे एक डांस कॉन्टेस्ट के जरिए बऊआ को बबीता कुमारी के साथ एक शाम गुजारने का मौका मिलता है। लेकिन, बऊआ और बबिता को अपनी अपनी मंजिल मिलती है तो वहां से उलटी गिनती शुरू हो जाती है।
इसी ताने-बाने पर बुनी गयी है फिल्म जीरो । जीरो में आनंद एल.राय की फिल्म का हर एक मसाला मौजूद है। साउथ इंडियन किरदार, साउथ इंडियन एक्टर, शादी से भाग जाना सब कुछ है जीरो में। कटरीना कैफ के ग्लैमर और अनुष्का का एक्टिंग परफॉरमेंस आपको बांध के रखती है। मगर इस फिल्म की जान आनंद एल राय ही है।
यह फ़िल्म बनाना वाकई कोई आसान काम नहीं था लेकिन आनंद इसमें काफी हद तक सफल नजर आते हैं। एक चीज जो फिल्म को बंधे रखती है वह है फिल्म के डायलॉग्स, जो बखूबी लिखे गए हैं। यही फिल्म की जान है। शाहरुख खान ने अपने करियर के इस पड़ाव में काफी चैलेंजिंग रोल किया है। अनुष्का शर्मा ने भी एक बेहतरीन किरदार निभाया है। जो फैंस के दिलो में छाप छोड़ने के लिए काफी है। कटरीना का ‘हुस्न परचम’ भी फिल्म के पहले हिस्से में ही है। गाने में अपने डांस मूव्स से सभी को दीवाना बना रही हैं। फिल्म के लुक सीन्स में उनके एक्टिंग भी झलकती है। कुल मिलाकर जीरो कमर्शियल जोन में एक मनोरंजक फिल्म है जिसका आनंद आप सपरिवार ले सकते हैं।