टॉप न्यूज़स्पोर्ट्स
जिदान दूसरी बार रियल मैड्रिड के कोच बने
मैड्रिड । स्टार फुटबॉलर रहे जिनेदिन जिदान एक बार फिर से रियल मैड्रिड के कोच बने हैं। जिदान को सैटियागो सोलारी की जगह दूसरी बार टीम का कोच बनाया गया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, क्लब के अध्यक्ष फ्लोरेंटिनो पेरेज ने अन्य सदस्यों के साथ एक बैठक में सोलारी की जगह जिदान को कोच बनाने का फैसला किया। जिदान के साथ 2022 तक के लिए करार किया गया है। जिदान ने पिछले सत्र के बाद कोच पद छोड़ दिया था। माना जा रहा है कि जिदान सेल्टा विगो के खिलाफ होने वाले घरेलू मैच से पहले टीम से जुड सकते हैं। जिदान के कोच रहते टीम का रेकॉर्ड शानदार रहा है। दिग्गज फुटबॉलरों में शामिल जिदान ने जनवरी 2016 में पहली बार रियल मैड्रिड के कोच की जिम्मेदारी संभाली थी। उनके कोच रहते रियल मैड्रिड ने साल 2016 में एटलेटिको मैड्रिड को हराकर खिताब जीता था।