कानपुर में चुनावी रंजिश में हुआ था डबल मर्डर, मुख्य आरोपी फरार
कानपुर : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव नजदीक आते चुनावी रंजिश बढ़ने लगी हैं और शुक्रवार देर रात नवाबगंज थाना इलाके में दो गुटों में तकरार हो गयी। भाजपा समर्थित दो दोस्तों को घात लगाये बैठे दूसरे गुट के लोगों ने धारदार हथियारों से हत्या कर दी। दोहरे हत्याकांड से जहां इलाके में सनसनी फैल गयी तो वहीं पुलिस रात भर घटना के आरोपियों के घरों पर दबिश देती रही। शनिवार को पुलिस ने जिला पंचायत सदस्य सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, हालांकि अभी भी मुख्य आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर है।
उजियारीपुरवा गांव निवासी किसान जयराम निषाद के चार बेटों में दूसरे नंबर का बेटा 26 वर्षीय राजकुमार पेंटिंग व फर्नीचार की ठेकेदारी का करता था। शुक्रवार रात वह परमियापुरवा गांव निवासी चालक दोस्त रवि कुमार के साथ अपने खेत पर पानी लगाने गया था। लौटते समय दोनों दोस्तों की धारदार हथियारों से हत्या कर दी गई। हमलावरों के दिमाग में रंजिश की खुन्नस इस कदर थी कि जब तक राजकुमार और रवि की मौत नहीं हो गई तब तक चापड़ और चाकू से उनके शरीर पर दर्जनों वार करते रहें। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से भाग निकले।
पुलिस की छावनी में तब्दील हुआ गांव
सनसनीखेज डबल मर्डर की घटना से इलाके में दहशत फैल गई। सूचना पर नवाबगंज समेत स्वरूप नगर व कर्नलगंज सर्किल का पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। डबल मर्डर की सूचना मिलते ही डीआईजी डॉ. प्रीतिंदर सिंह व एसपी पश्चिम डॉ. अनिल कुमार फील्ड यूनिट के साथ मौके पर पहुंचे और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजते हुए पूछताछ के आधार पर सामने आए हत्यारों की तलाश के लिए घनी आबादी वाले कटरी व गंगा बैराज से सटे इलाके में सर्च लाइटों के बीच कांबिंग शुरू कर दी।
राजकुमार के भाई की तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमा
देर रात पुलिस ने राजकुमार के भाई शिवकुमार की तहरीर पर शिवम, उसके दोस्तों विकास उर्फ विक्का, विशाल व आकाश उर्फ अक्का आदि आरोपितों पर मुकदमा दर्ज कर लिया। एसपी पश्चिम डॉ. अनिल कुमार ने खुद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए कमान संभाली।
पुलिस ने भीम आर्मी के जिला पंचायत सदस्य व कल्याणपुर विधानसभा सीट से बसपा के पूर्व प्रत्याशी रहे दीपू निषाद को उसके घर से शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही पुलिस ने विकास, आकाश व विशाल को भी रिश्तेदारों के घर से गिरफ्तार कर लिया। नवाबगंज थाना प्रभारी रमाकांत पचौरी ने बताया कि मुख्य आरोपित शिवम उर्फ शुभम की तलाश की जा रही है। गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। पुलिस घटना के हर बिंदु पर पड़ताल कर रही है।
भीम आर्मी से जुड़े हैं आरोपित
राजकुमार के चचेरे भाई अरविंद ने बताया कि आरोपित गांव के दबंग हैं। प्रापर्टी डीलर का काम करने वाले भीम आर्मी के एक जिला पंचायत सदस्य का संरक्षण होने के कारण आरोपित क्षेत्र में गुंडागर्दी और नशेबाजी करते रहते हैं। किसी की भी आरोपितों के सामने विरोध करने की हिम्मत नहीं होती। राजकुमार भाजपा के एक नेता के संपर्क में है, इस वजह से केवल वही आरोपितों का विरोध करता था। रोज की तरह ड्यूटी से आने के बाद राजकुमार खेत पर पानी लगाने गया था। आरोपितों को यह बात पहले से मालूम थी। इसी वजह से उन्होंने वापसी में घेरकर हमला कर दिया।
इकलौता बेटा था रवि
राजकुमार फर्नीचर ठेकेदार था और रवि उसका हेल्पर व दोस्त। रवि अपने घर का इकलौता लड़का था। परिवार का पेट पालने वाला वह अकेला सहारा था। वृद्ध मां फूलमती लंबे समय से बीमारी के चलते बिस्तर से नहीं उठी हैं। करीब दो साल पहले ही रवि की मीरा से शादी हुई थी। वृद्ध पिता पुतान को आंखों से कम दिखाई देता है।
सात माह के गर्भ से है राजकुमार की पत्नी
ठेकेदार राजकुमार की शादी ढाई साल पहले आरती से हुई थी। आरती सात माह के गर्भ से है। बच्चे के जन्म से पहले ही पिता का साया उठने से आरती बेसुध हो गई। राजकुमार चार भाईयों में दूसरे नंबर का था। पिता जयराम ने रोते हुए कहा अगर पुलिस पहले सुन लेती तो उनका बेटा जिंदा होता।
[divider][/divider][divider][/divider]
यह भी पढ़े:— नितिन गडकरी ने UP की तीन और आंध्र की दो सड़क परियोजनाओं को दी मंजूरी – Dastak Times
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें http://dastaktimes.org/ के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए: https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos