स्पोर्ट्स

World Cup Qualifiers: सुपर-6 के पहले मैच में जिम्बाब्वे ने ओमान को 14 रन से हराया

नई दिल्ली : जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम ने गुरुवार को विश्व कप क्वालीफायर्स के सुपर-6 के पहले मैच में ओमान क्रिकेट टीम को 14 रन से हरा दिया। ओमान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, लेकिन यह गलत साबित हो गया। जिम्बाब्वे ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 332 रन बना दिए। इसके जवाब में ओमान की टीम 50 ओवर खेलकर भी 9 विकेट खोकर 318 रन ही बना पाई।

जिम्बाब्वे के लिए सीन विलियम्स ने टूर्नामेंट का तीसरा शतक लगाया। सिकंदर रजा ने उनका अच्छा साथ निभाया और 49 गेंद में 42 रन की पारी खेली। इन शानदार पारियों के दम पर ही जिम्बाब्वे ने 332 रन बनाए। जवाब में ओमान के लिए कश्यप प्रजापति ने 103 रन की पारी खेली, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला पाए। जिम्बाब्वे के लिए ब्लेसिंग मुजारबानी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। ओमान के लिए फैयाज बट्ट ने 4 विकेट झटके।

पहले बल्लेबाजी करते हुए जब जिम्बाब्वे ने 48 रन के स्कोर तक अपने 2 विकेट खो दिए थे। उस समय बल्लेबाजी करने आए विलियम्स ने 103 गेंद का सामना किया और 142 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 14 चौके और 3 छक्के लगाए। उनकी स्ट्राइक रेट 137.86 की रही।

ओमान के लिए कश्यप ने शानदार शतकीय पारी खेली। उन्होंने 97 गेंद का सामना किया और 12 चौके और 1 छक्का लगाया। कश्यप के बल्ले से 103 रन निकले। उनकी स्ट्राइक रेट 106.19 की रही। यह उनके वनडे करियर का दूसरा शतक रहा। इससे पहले इस टूर्नामेंट में कश्यप आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 72 रन की पारी भी खेल चुके हैं।

ओमान के तेज गेंदबाज फैयाज ने 10 ओवर में 7.90 की इकॉनमी से 79 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। यह उनके वनडे करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। उन्होंने 22 वनडे की 22 पारियों में अब तक 33.74 की औसत और 5.77 की इकॉनमी रेट से 27 विकेट अपने नाम किए हैं। फैयाज ने विकेट तो 4 लिए, लेकिन वह काफी महंगे साबित हो गए। उनके अलावा ओमान के लिए कोई और गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया।

Related Articles

Back to top button