राज्यस्पोर्ट्स

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट : गेंदबाजी नहीं कर सकेंगे जिम्बाब्वे के ऑफ स्पिनर रॉय कैया

स्पोर्ट्स डेस्क : आईसीसी ने जिम्बाब्वे के ऑफ स्पिनर रॉय कैया पर गलत गेंदबाजी एक्शन की वजह से कड़ी कार्रवाई की है. उन पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी पर फौरन रोक लगायी है. आईसीसी ने मंगलवार को इस बात की पुष्टि की. पिछले महीने हरारे में बांग्लादेश के खिलाफ हुए इकलौते टेस्ट के दौरान इस ऑफ स्पिनर के गेंदबाजी एक्शन को लेकर शिकायत की गई थी.

इस मैच में उन्होंने 23 ओवर फेंके थे. लेकिन 1 भी विकेट नहीं ले सके थे. हालांकि. कैया के लिए राहत की बात ये है कि वो जिम्बाब्वे के घरेलू क्रिकेट में गेंदबाजी कर सकेंगे. हालांकि, इसके लिए उन्हें बोर्ड से अनुमति लेनी होगी. आईसीसी ने बोला कि कैया की गेंदबाजी एक्शन की समीक्षा के लिए एक एक्सपर्ट पैनल बनाया गया था.

इस पैनल ने जांच के बाद ये फैसला सुनाया कि गेंदबाजी के दौरान उनकी कोहनी 15 डिग्री की अनुमानित सीमा से ज्यादा मुड़ रही थी और एक्शन अवैध था. इसलिए उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी से रोक दिया गया. हालांकि, आईसीसी के नियमों के तहत 29 वर्ष के कैया अपनी गेंदबाजी एक्शन की दोबारा समीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.

इसके बाद फिर से उनकी गेंदबाजी एक्शन की जांच होगी और फिर ये तय होगा कि वो दोबारा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी कर सकते हैं या नहीं.

29 वर्ष के कैया ने इसी वर्ष अप्रैल में पाकिस्तान के खिलाफ हरारे टेस्ट में डेब्यू किया था. उन्होंने अपने पहले मैच में 48 रन बनाए थे. लेकिन उन्हें 1 भी विकेट नहीं मिला था. उन्होंने जिम्बाब्वे के लिए केवल 1 ही वनडे खेला है (2015 में). उन्होंने अभी तक 3 टेस्ट खेले हैं और एक भी विकेट नहीं ले सके हैं. कैया ने 64 फर्स्ट क्लास मैच में कुल 65 विकेट लिए हैं. लिस्ट-ए के 66 मैच में इस ऑफ स्पिनर के नाम 61 विकेट हैं. इसके अलावा 27 टी20 में उन्होंने 17 विकेट हासिल किए हैं.

Related Articles

Back to top button