रीयाल मैड्रिड के कोच पद से अलग हुए जिनेदिन जिदान
स्पोर्ट्स डेस्क : रीयाल मैड्रिड फुटबॉल टीम के कोच जिनेदिन जिदान एक बार फिर क्लब से अलग हो गए. जिदान का अनुबंध 2022 तक था. वैसे चार दिन पहले खत्म हुए सत्र में मैड्रिड टीम एक दशक से ज्यादा टाइम में पहली बार कोई भी खिताब जीत नहीं सकी.
जिदान ने पहली बार क्लब को उस टाइम छोड़ा था, जब टीम ने 2016 से 2018 के बीच लगातार तीन चैंपियन्स लीग खिताब जीतकर बेहतरीन प्रदर्शन किया था.
वही कोच के रूप में जिदान के दो वर्ष और पांच महीने के पहले कार्यकाल के दौरान मैड्रिड ने कुल नौ खिताब अपने नाम किए, जिसमें दो क्लब वर्ल्ड कप, दो यूएफा सुपर कप, एक स्पेनिश लीग और एक स्पेनिश सुपर कप खिताब भी है.
जिदान के दूसरे कार्यकाल में टीम एक बार लीग खिताब और एक स्पेनिश सुपर कप खिताब ही जीत सकी. क्लब ने बोला कि जिदान ने मैड्रिड के कोच के रूप में अपने मौजूदा कार्यकाल को खत्म करने का फैसला किया.
क्लब ने बयान में बोला कि, हमें अब उनके फैसले का सम्मान करना चाहिए और वर्षों से उनके पेशेवरपन, प्रतिबद्धता और जज्बे के प्रति आभार जताना चाहिए. क्लब ने बोला, जिदान रीयाल मैड्रिड के महान सितारे हैं.
बयान के मुताबिक वो जानते हैं कि रीयाल मैड्रिड के फैन्स के दिल में उनकी जगह है और रीयाल मैड्रिड हमेशा उनका घर रहेगा. जिदान ने मैड्रिड को लगातार तीसरा चैंपियन्स लीग खिताब दिलाने के एक हफ्ते से भी कम टाइम में पहली बार पद छोड़ा था.
उन्होंने तब बोला था कि बदलाव का टाइम आ गया है. जिदान ने हाल में अपने भविष्य को लेकर अटकलों को खारिज करते हुए बोला था कि वो इस बारे में क्लब से बात करेंगे.
कोच के रूप में जिदान का दूसरा कार्यकाल पहली बार पद छोड़ने के एक वर्ष से भी कम टाइम में मार्च 2019 में शुरू हुआ था. खराब सीजन के बाद टीम संकट में थी.
इस दौरान टीम को चिर प्रतिद्वंद्वी बार्सीलोना के खिलाफ हार मिली और चैंपियन्स लीग के प्री क्वार्टर फाइनल में टीम अयाक्स से हारकर बाहर हो गई.
जिदान के दूसरे कार्यकाल का अंतमैड्रिड के खराब सत्र के साथ हुआ. टीम उस सीजन में भी कोई खिताब नहीं जीत सकी थी. मैड्रिड टीम ने स्पेनिश लीग में आखिरी में शहर के अपने प्रतिद्वंद्वी एटलेटिको मैड्रिड से दो अंक से पिछड़ गयी और अपने खिताब का बचाव करने में विफल रही.
टीम के पास 2007-08 के बाद पहली बार लगातार दो ला लीगा खिताब जीतने का अवसर था. चैंपियन्स लीग में टीम सेमीफाइनल तक जगह बनायीं जहां उसे चेल्सी के खिलाफ हार मिली. कोपा डेल रे में मैड्रिड का प्रदर्शन खराब रही और टीम को राउंड आफ 32 में तीसरे डिविजन के क्लब अलकोयानो के खिलाफ हार मिली.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos