ज्ञान भंडार

Ziox ने बजट फोन ‘S333 Wi-Fi’ किया लॉन्च, कीमत सिर्फ 1,993 रु

Ziox ने ‘S333 Wi-Fi’ बजट फोन लॉन्च किया है. इसकी कीमत 1,993 रुपए रखी गई है. ‘S333 Wi-Fi’ को सिलेंडर बॉडी सपोर्ट के साथ पेश किया गया है. यह फोन डुअल सिम सपोर्ट करता है. इसमें 3D UI इंटरफेस के साथ 2.4 इंच की डिस्प्ले दी गई है. आइये जानते हैं इस फोन के फीचर्स के बारे में…

ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया में हार्दिक पंड्या ने बचाई भारत की लाज

Ziox ने बजट फोन ‘S333 Wi-Fi’ किया लॉन्च, कीमत सिर्फ 1,993 रु

ये भी पढ़ें: IIFA के लिए कैटरीना कैफ ने किया ऐसा मेकअप, पहचानना भी हुआ मुश्किल

– ‘S333 Wi-Fi’ में 1750mAh की बैटरी दी गई है.
– इस फोन में LED टॉर्च लाइट फीचर दिया गया है.
– Ziox ‘S333 Wi-Fi’  में इंटरनेट ब्राउजिंग के लिए एज/जीपीआरएस सपोर्ट दिया गया है.

-Ziox ‘S333 Wi-Fi’ में डिजिटल कैमरा दिया गया है.
-Ziox ‘S333 Wi-Fi’ फोन में 2.4 इंच की डिस्प्ले दी गई है.

 

Related Articles

Back to top button