अन्तर्राष्ट्रीय

चीन में मिला ‘जूनोटिक लांग्या वायरस

नई दिल्ली: चीन के शेडोंग और हेनान प्रांतों में लांग्या वायरस (Langya henipavirus) से संक्रमित 35 मरीज मिले हैं। मरीजों में श्वेत रक्त कोशिकाओं ( White blood cells) में भी कमी देखी गई है, साथ ही मरीजों में कम प्लेटलेट, लीवर फेलियर और किडनी फेलियर जैसे लक्षण भी मिले हैं।

कोरोनावायरस और मंकीपॉक्स के खतरों के बीच चीन में पाए गए इस नए वायरस से एक बात तो साफ है कि ज़ूनोटिक ( पशु जनित बीमारियों ) का उभार विश्व में जोरों पर है। ताइपे टाइम्स (Taipei Times) के अनुसार लांग्या वायरस जानवरों से इंसानों में भी फैल सकता है। वहीं इस वायरस के बारे में स्टडी में सामने आया है कि वायरस में ह्यूमन टू ह्यूमन ट्रांसमिशन नहीं है।

अबतक घरेलू जानवरों पर हुए सर्वे में अभी तक जो जांच की गई है, उसमें बकरियों में 2 प्रतिशत और कुत्तों में 5 प्रतिशत केस मिले हैं। 25 जंगली जानवरों की प्रजातियों पर हुए परीक्षण के नतीजे बताते हैं कि छछूंदर इस लैंग्या हेनिपावायरस फैलाने का प्रमुख कारण हो सकता है।

Related Articles

Back to top button