राज्य
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच बन सकता है शक्ति प्रदर्शन का अखाड़ा
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/10/1_1444111187.jpg)
![1_1444111187](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/10/1_1444111187.jpg)
पाटीदार आंदोलनकारियों का दावा है कि वे आंदोलन को नए आइडिया के साथ बढ़ाने के उद्देश्य से विशेष ड्रेस कोड में स्टेडियम पहुंच सकते हैं। स्टेडियम में ये प्रदर्शन होने की स्थिति में सरकार पर दबाव बढ़ेगा। दूसरी ओर मेजबान राज्य गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदी बहन पटेल ने ये मैच देखने का आमंत्रण स्वीकार नहीं किया है।
टले मनपा-स्थानीय निकाय चुनाव:
गुजरात सरकार इन दिनों पाटीदार आंदोलन से जूझ रही है। अनिवार्य मतदान कानून एवं महानगर पालिकाओं के वॉर्ड में एक सदस्य प्रतिनिधित्व पर सरकार को कानूनी मोर्चे पर भी चुनौती मिली है।
गुजरात सरकार इन दिनों पाटीदार आंदोलन से जूझ रही है। अनिवार्य मतदान कानून एवं महानगर पालिकाओं के वॉर्ड में एक सदस्य प्रतिनिधित्व पर सरकार को कानूनी मोर्चे पर भी चुनौती मिली है।