अंतरराष्ट्रीय मानव तस्कर रैकेट का भंडाफोड़, रग्बी कैंप के नाम पर 25 लड़कों को भेजा पेरिस
CBI के प्रवक्ता ने बताया कि इन्हें फ्रांस का वीजा इस आधार पर दिया गया था कि इन बच्चों को फ्रांस फेडरेशन ने निमंत्रण दिया है। इन लोगों के पेरिस जाने के बाद एजेंट द्वारा इनकी वापसी की टिकट कैंसिल कर दी गई। लेकिन दो लोगों ने स्थिति को भांप लिया और जैसे-तैसे वापस आ गए।
कपूरथला के जिस स्कूल का जिक्र छात्रों के स्टडी सेंटर के रूप में किया गया था, वह फर्जी था। इस स्कूल ने बताया कि ये छात्र उनके स्कूल में नहीं पढ़ते हैं। CBI ने एक छात्र के माता पिता को ढूंढा है। छात्र के पिता ने बताया कि वह उसे अपने रिश्तेदार के यहां यूएस भेजना चाहते थे लेकिन हमारे पास वैद्य दस्तावेज नहीं थे।
जिसके बाद वह एक एजेंट के संपर्क में आए, जिसने उनके बेटे को 27 लाख रुपये में लियू भेजने का वादा किया लेकिन वह एजेंट उनके बेटे को पेरिस छोड़ आया। उन्होंने कहा कि हम नहीं जानते कि बाकी के बच्चे उस जगह पहुंचे जहां वो जा रहे थे।