अंतागढ़ टेप कांड: जोगी समर्थक विधायक दिल्ली में हुए लामबंद
रायपुर. छत्तीसगढ़ के अंतागढ़ कथित टेपकांड के बाद से कांग्रेस की अंदरूनी राजनीति में मचा तूफान फिलहाल शांत होता दिखाई नहीं दे रहा है.
पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल और नेता प्रतिपक्ष के सोनिया गांधी से मुलाकात किए बिना दिल्ली से लौटने के बाद जोगी समर्थक विधायक दिल्ली मे लामबंद हो गए हैं. बता दें कि विधायक रेणू जोगी घटनाक्रम के बाद से ही दिल्ली में डटी हुई हैं.
वहीं, अमित जोगी के दिल्ली पहुंचते ही विधायक आर.के. राय, चुन्नीलाल साहू और दिलीप लहरिया भी दिल्ली पहुंच गए हैं. विधायक अमरजीत भगत, रामदयाल उइके, सियाराम कौशिक और कवासी लखमा भी के भी दिल्ली पहुंचने की खबर है.
गौरतलब हैं कि पीसीसी की ओर से विधायक अमित जोगी को निष्कासित करने के बाद जोगी समर्थक विधायक अमित जोगी के निष्कासन समाप्त कराने दिल्ली में आला कमान से गुहार लगाने वाले हैं. हालांकि दिल्ली में विधायकों के लामबंद होने को जोगी के शक्ति प्रदर्शन से भी जोड़ कर देखा जा रहा है.