फीचर्डराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

अंतिम चरण के मतदान से पहले बंगाल में हिंसा

pb1कोलकाता। कांग्रेस और माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) नेताओं पर रविवार को तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कथित रूप से हमला किया। राज्य में सोमवार को अंतिम चरण के मतदान कराए जाएंगे। तृणमूल ने आरोपों को खारिज किया है और कहा है कि यह विपक्ष का ‘घिनौना दुष्प्रचार है।’ माकपा की क्षेत्रीय समिति के सचिव कल्याण समाजदार को रविवार को हुए हमले के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है  जबकि नादिया जिले की चकदाहा विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी समरलाल सिंह राय ने आरोप लगाया है कि उनके और उनके अंगरक्षक पर तृणमूल कार्यकर्ताओं ने हमला किया।गंभीर रूप से घायल समाजदार ने अस्पताल जाते समय बताया  ‘‘तृणमूल के गुंडों के एक गिरोह ने मेरे ऊपर उस समय हमला किया जब मैं दवा लेने के लिए निकला था।’’ सिंह राय ने कहा  ‘‘तृणमूल कार्यकर्ताओं का एक गिरोह पार्टी का झंडा लिए हुए था और उसने उन पर और उनके अंगरक्षक पर हमला किया।’’ इससे पहले शनिवार को माकपा की युवा इकाई डीवाईएफआई के प्रदेश अध्यक्ष सयानदीप मित्रा सहित पार्टी के पांच कार्यकर्ताओं पर उत्तरी 24 परगना जिले के बेलघरिया में तृणमूल कार्यकर्ताओं ने हमला किया था जिसमें सभी घायल हो गए।पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया  लेकिन वे सभी बाद में जमानत पर रिहा कर दिए गए।बेलघरिया में विरोध प्रदर्शन के दौरान माकपा और तृणमूल कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई की भी खबर है।माकपा ने यह भी आरोप लगाया है कि तृणमूल खास तौर से बेलियाघाट में मतदाताओं को डरा-धमका रही है।

Related Articles

Back to top button