अपराध
अंधविश्वास में दंपत्ति ने चढ़ाई अपने बच्ची की बलि
दस्तक टाइम्स/एजेंसी
फैजाबाद: उत्तर प्रदेश में फैजाबाद के अध्योध्या कोतवाली क्षेत्र में अंधविश्वास में आज एक दंपत्ति के अपने मासूम बच्ची की बलि चढ़ाये जाने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस के अनुसार अंबेडकरनगर जिले के राजे सुलतानपुर क्षेत्र निवासी लालमणि गांव निवासी मूलचन्द्र चौरसिया अपनी पत्नि सुशीला और पांच माह की बच्ची के साथ सरयू नदी किनारे स्थित राम पैडी मठ पर गया। वह मठ के चबूतरे पर बैठकर कुछ झाडफूंक करने लगा। इसी बीच उसने अपनी पांच माह की बच्ची को चबूतरे में दो तीन बार पटक दिया जिससे उसकी मृत्यु हो गयी। बच्ची को चबूतरे में पटकता देखकर स्थानीय लोगो ने दंपत्ति को दौडा दिया। दोनो ने भागकर राम की पैडी स्थित एक तालाब में छंलाग लगा दी। लोगों ने दंपत्ति को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर छानबीन शुरू कर दी है।