अंपायर ने आईसीसी से मांगी हेलमेट पहनने की इजाजत
दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
सिडनी। अंपायरों की सुरक्षा के लिहाज से सिडनी के अंपायर कार्ल वेंटजेल ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से एक बड़ी मांग की है। कार्ल ने कहा कि गुलाबी गेंद और विशेष रूप से तैयार बल्लों के साथ मैचों के आयोजन की तैयारी अच्छी बात है, लेकिन आईसीसी को सुरक्षा के लिहाज से अंपायरों को भी हेलमेट पहनने की इजाजत देनी चाहिए। हालांकि उनका कहना है कि वह घरेलू टूर्नामेंट में हेलमेट पहनकर ही अंपायरिंग करते हैं। वेंटजेल 2001 में एक मैच में अंपायरिंग के दौरान घायल हो गए थे और उनके 5 दांत टूट गए थे, जिसके लिए उन्हें ऑपरेशन करवाना पड़ा। वेंटजेल ने अपने साथ हुए हादसे को याद करते हुए कहा कि यह बहुत ही भयानक हादसा था। मैं बाईं तरफ हटा, लेकिन गेंदबाज के हाथ से लगकर गेंद सीधे मेरे मुंह पर लगी और मेरे 5 दांत टूट गए। इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने मैदान पर हादसों का शिकार हो चुके अंपायरों को याद किया। उनका कहना था कि पिछले वर्ष इजरायल के एक अंपायर हिलेल ऑस्कर चोटिल हो गए थे। मैदान पर स्टंप से टकराकर लौटी गेंद के सर में लगने उनकी मौत हो गई थी।