अपराध
अंबाला में पकड़ा गया बांग्लादेशी युवक,
अंबाला में ट्रेन से एक बांग्लादेशी युवक को दबोचा गया। तलाशी के दौरान उससे न तो पासपोर्ट मिला और न ही वीजा। टिकट चेकिंग स्टाफ ने उसे पकड़ा और आरपीएफ के हवाले कर दिया गया। जीआरपी ने कार्रवाई करते हुए युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
उल्लेखनीय है कि देश भर में हाई अलर्ट के चलते जीआरपी कोई ढिलाई बरतना नहीं चाहती है। बांग्लादेश मूल से म्यांमार का रहने वाला एक व्यक्ति पठानकोट एक्सप्रेस ट्रेन में बैठा।
बताया जाता है कि वह दिल्ली से इस ट्रेन में बैठा था। इसी दौरान रेलवे के टिकट चेकिंग स्टाफ ने यात्रियों की टिकट चैक करनी शुरू की, तो इस व्यक्ति से भी टिकट पूछी। इस व्यक्ति के पास कोई टिकट नहीं थी।
जबकि बातचीत में सिर्फ इतना ही पता चल पाया कि वह मूल रूप से बांग्लादेश से है और म्यांमार में रहता है। इसके अलावा यह व्यक्ति हिंदी नहीं जानता है। चेकिंग स्टाफ को जब यकीन हो गया कि व्यक्ति बांग्लादेशी है और उसके पास पासपोर्ट वीजा नहीं है, तो स्टाफ भी सतर्क हो गया।