राष्ट्रीय

अंबाला स्टेशन उड़ाने की धमकी, मिला विस्फोटक

pathankot-attack-heavy-explosive-found-at-ambala-cantt-railway-station-56908204dfd73_exlstपठानकोट एयरबेस में आतंकी हमले के बाद जारी हाईअलर्ट के बीच अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर विस्फोटक मिलने के बाद दहशत फैल गई।इस मामले में जीआरपी और आरपीएफ के अफसर इसलिए भी ज्यादा टेंशन में थे, क्योंकि दिल्ली पुलिस ने उन्हें इनपुट मिला था कि अंबाला कैंट के प्लेटफार्म नंबर तीन पर शाम सात बजे बम ब्लास्ट कर दिया जाएगा, इसलिए अफसर, जवानों और कमांडों की टीम के साथ अंबाला कैंट स्टेशन को खंगाल रहे थे। विस्फोटक के मिलने से आरपीएफ और जीआरपी के हाथ-पांव फूल गए और उन्होंने आर्मी के दो जवानों को हिरासत में ले लिया।कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर सात पर विस्फोटक सामग्री बरामद हुई। दो कट्टों में 40 पैकेट सिलिकॉन ग्रेनाइट चेकिंग के दौरान दो सैन्य कर्मियों से बरामद की गई। दोनों को जीआरपी ने हिरासत में लिया है। ये दोनों सैन्य कर्मी पंजाब की बठिंडा छावनी में तैनात हैं। विस्फोटक को अंबाला छावनी स्थित गांधी मार्केट से खरीदा गया था और सैन्य कर्मी इसे बठिंडा ले जाने के लिए दिल्ली-फाजिल्का एक्सप्रेस का इंतजार कर रहे थे।शुक्रवार रात अंबाला कैंट स्टेशन पर बम की अफवाह पर आरपीएफ और जीआरपी ने चेकिंग अभियान चलाया तो दो सैन्य कर्मियों से दो कट्टों में विस्फोटक सामग्री मिली। आरपीएफ कमांडेंट, सहायक सिक्योरिटी कमिश्नर, जीआरपी एसपी, जीआरपी डीएसपी, अंबाला एसडीएम, एसीपी समेत सेना अफसर पहुंच गए। देर रात तक इस मामले की कार्रवाई जारी रही। आरपीएफ और जीआरपी समेत सेना अफसरों ने भी दोनों जवानों से पूछताछ की।सूत्रों के अनुसार अभी तक हिरासत में लिए गए सैन्य कर्मियों ने बताया कि वे बठिंडा की एक यूनिट में ड्यूटी करते हैं और वहीं के एक अफसर ने उन्हें अंबाला कैंट स्थित डीलर से इस पदार्थ को खरीदकर बठिंडा लाने के लिए कहा था। उनको डीलर ने इसकी सप्लाई स्टेशन पर ही दी थी। ये सामग्री प्लास्टिक के दो कट्टों में थी और वे इसे बठिंडा ले जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। दोनों कट्टों में एक-एक किलो के 40 पैकेट मौजूद थे।सिलिकॉन ग्रेनाइट है विस्फोटक: बम स्क्वॉयड की टीम भी मौके पर मौजूद थी। विशेषज्ञ प्रोमिला ने बताया कि ये एक तरह का सिलिकॉन ग्रेनाइट है, जिसका इस्तेमाल आर्मी व एयरफोर्स में वायु की दिशा मालूम करने के लिए एयर बैलून को ऊपर उठाने में किया जाता है। उधर, एसडीएम अंबाला कैप्टन शक्ति सिंह का कहना है कि दो सैन्य कर्मियों के पास से विस्फोटक मिला है। इस मामले में जांच अभी चल रही है।

Related Articles

Back to top button