ज्ञान भंडार

अकालियों की रैली के लिए बठिंडा के कई स्कूल बंद, डीसी बोले-मैंने ऐसा कोई आदेश नहीं दिया

lksds_1448228679बठिंडा। 11 सितंबर को जब पीएम नरेंद्र मोदी इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्‌घाटन करने चंडीगढ़ आए थे तो प्रशासन ने स्कूल बंद करा दिए थे। बाद में मोदी ने इसे गलत बताया और कार्रवाई की भी बात कही थी। अब ठीक वैसा ही भाजपा के सहयोगी अकाली दल की सोमवार को बठिंडा में होने वाली सद्भावना रैली के लिए किया गया है।
रैली स्थल के आसपास के कई प्राइवेट व सरकारी स्कूलों में सोमवार की छुट्‌टी है। इनमें दिल्ली पब्लिक स्कूल, कृष्णा वाटिया एसडी स्कूल और पुलिस पब्लिक स्कूल जैसे कई स्कूल शामिल हैं। हालांकि, डीसी बसंत गर्ग का कहना है कि स्कूल बंद करने के कोई आदेश जारी नहीं किए हैं। स्कूल प्रबंधनों का भी कहना है कि उन्होंने अपनी मर्जी से स्कूल बंद कराए हैं। कृष्णा वाटिका स्कूल की प्रिंसिपल रीटा शर्मा ने बताया कि बच्चों को दिक्कत न आए, इसलिए छुट्टी कर दी गई है। दूसरी ओर कांग्रेस नेता हरमिंदर सिंह जस्सी ने आरोप लगाया कि ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि रैली में आने वाले लोगों की गाड़ियों को स्कूलों के ग्राउंड्स में पार्क करना है। कई स्कूल प्रबंधकों का तो ये भी कहना है कि उन्हें स्थानीय नेताओं ने स्कूल बंद करने को कहा था।
 हालांकि, वे खुलकर कुछ नहीं कहना चाहते। बच्चों के पेरेंट्स का कहना है कि स्कूलों में एफए (फॉर्मेटिव असेसमेंट) चल रहे हैं, जबकि दिसंबर के पहले सप्ताह से प्री-फाइनल एग्जाम शुरू होने हैं। 8 से 13 नवंबर तक त्योहारों की छुटि्टयों थी। अब स्कूल बुधवार तक तीन दिन और बंद रहेंगे। 23 को सद्‌भावना रैली के कारण छुट्टी, 24 को श्री गुरु तेग बहादुर का शहीदी दिवस और 25 को गुरु नानक देव का प्रकाशोत्सव है।
 
भाजपा के सांपला-कमल भी पहुंचेंगे
भाजपा की ओर से केंद्रीय मंत्री विजय सांपला, प्रदेश प्रधान कमल शर्मा और हेल्थ मिनिस्टर सुरजीत ज्याणी भी रैली में आएंगे। साथ ही बठिंडा, रामपुरा फूल जैसे हलकों, जहां पार्टी का आधार है वहां से भी कार्यकर्ताओं को लाने को कहा गया है। वहींं, रविवार को रैली की तैयारी देखने के लिए डिप्टी सीएम सुखबीर बादल बठिंडा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि रैली पूरी तरह से कामयाब होगी।

 

Related Articles

Back to top button