मनोरंजन

अक्षय की Toilet चीन में छाई, पहले ही दिन तोड़े काई रिकॉर्ड

भारतीय बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने के बाद अब अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर की फिल्म चीन में भी तगड़ा कलेक्शन कर रही है. फिल्म चीन में पहले दिन में दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. फिल्म ने पहले दिन में 15 करोड़ 94 लाख रुपये का बिजनेस किया है. आंकड़ों के मुताबिक तकरीबन 5 लाख लोग पहले दिन फिल्म देखने पहुंचे.

अक्षय की Toilet चीन में छाई, पहले ही दिन तोड़े काई रिकॉर्डचीन में फिल्म के 56 हजार से ज्यादा शो एक दिन में चलाए जा रहे हैं. साल 2018 में चीन में रिलीज हुई फिल्मों की बात करें तो बजरंगी भाईजान, दंगल, हिंदी मीडियम, सीक्रेट सुपरस्टार और बाहुबली-2 के बाद यह छठी भारतीय फिल्म है जो चीन में रिलीज हुई है. फिल्म के भारतीय बिजनेस की बात करें तो पिछले साल रिलीज हुई इस फिल्म ने भारत में 135 करोड़ रुपये का लाइफटाइम कलेक्शन किया था.

श्री नारायण सिंह के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अक्षय और भूमि के अलावा अनुपम खेर और सना खान ने अहम किरदार निभाया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन को सपोर्ट करती यह फिल्म एक वास्तविक घटना पर आधारित थी. फिल्म की कहानी एक ऐसी लड़की के बारे में थी जिसने घर में टॉयलेट नहीं होने के चलते घर छोड़ने का फैसला किया.

Related Articles

Back to top button