उत्तर प्रदेशराजनीति
अखिलेश की सुरक्षा के लिए जिम को बनाया गया सेफ हाउस
KANPUR : CM अखिलेश यादव के लिए Palika stadium में ही स्थित जिम को सेफ हाउस बनाया जा रहा है। मंच के बगल में ही रुकने की व्यवस्था की गई है।
4 October को मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारी में कोई कमी न रह जाए, इसको देखते हुए नगर निगम के आला अफसरों ने स्टेडियम को ही दफ्तर बना दिया है।
एक करोड़ रुपये से सीएम के रूट की सड़क व फुटपाथ दुरुस्त कराने के साथ ही सफाई पर विशेष ध्यान रखा जा रहा है। कहीं भी गंदगी न रह जाए। इसके लिए सुबह व दोपहर में सफाई चल रही है। कामों को रात में भी कराया जा रहा है ताकि समय पर पूरे हो जाए।
Metro के शिलान्यास पर आने वाली भीड़ को देखते हुए अस्थाई शौचालयों का भी निर्माण Stadium व पार्क के आसपास कराया जा रहा है। पार्क का मुख्य गेट दुरुस्त करने के साथ ही रंग-रोगन का काम भी चल रहा है।
क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि काश ऐसे ही हर छह माह में सीएम आते रहे तो इलाके की कायाकल्प हो जाए। तीन साल पहले सीएम के आगमन पर ही पार्क के बाहर वाली सड़क बनी थी।