लखनऊ । लखनऊ के विकास के लिए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने करीब 2200 करोड़ रुपए की आधा दर्जन परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इनमें से ज्यादातर को दो साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। सीएम ने मेट्रो रेल के लोगो की लांचिंग भी की। चकगंजरिया में आईटी सिटी, आवासीय सीजी सिटी और अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट स्टेडियम की नींव रखी।लखनऊ में बनने वाले अत्याधुनिक अस्पताल में गरीबों का सस्ते में इलाज होगा। अखिलेश यादव ने कहा कि सस्ता इलाज कराने के लिए सरकार और मदद करेगी। उन्होंने कहा कि आम आदमी तक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने के लिए विधायकों को 25 लाख रुपए का कोटा निर्धारित किया गया है।