अखिलेश मंत्रिमंडल में हो सकता है फेरबदल
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ अखिलेश यादव सरकार मंत्रिमंडल में शीघ्र ही एक फेरबदल की उम्मीद की जा रही है। समाजवादी पार्टी (सपा) मुखिया मुलायम सिंह यादव ने एक कार्यक्रम में कहा था कि कुछ मंत्री अपेक्षा के अनुरूप काम नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि काम करने वाले मंत्रियों को ही वरीयता देनी चाहिए और निष्प्रभावी मंत्रियों की मंत्रिमंडल से छुट्टी कर देनी चाहिए। पार्टी के वरिष्ठ नेता ने यहां बताया कि सपा मुखिया निष्प्रभावी मंत्रियों की छुट्टी चाहते हैं और काम करने वाले नेताओं को तरजीह देना चाहते हैं। मंत्रिमंडल में फेरबदल के दौरान कुछ मंत्रियों की छुट्टी की जा सकती है और कुछ नए चेहरों को मौका दिया जा सकता है। हालांकि अभी यह तय नहीं है कि मंत्रिमंडल में फेरबदल कब किया जाए। यह आगामी 22 अगस्त से शुरू होने वाले मानसून सत्र के बाद या इससे पहले भी किया जा सकता है।