उत्तर प्रदेशदस्तक-विशेष

अखिलेश विरोधियों को बदलना पड़ेगा सियासी चोला

दस्तक ब्यूरो
उत्तर प्रदेश की सियासत में कभी नेताजी मुलायम सिंह यादव धूमकेतु की तरह से थे। उनके बगैर यूपी की सियासत की कल्पना नहीं की जा सकती थी। यूपी के रण में मुलायम ने बड़े-बड़ों को पटकनी दी। कांगे्रस हो या बीजेपी कोई उनके धोबिया दांव से बच नहीं पाया। भले ही मुलायम को बसपा सुप्रीमो मायावती से जरूर टक्कर मिलती रही, लेकिन सियासी कद के मामले में बसपा सुप्रीमो मायावती, नेताजी से हमेशा कोसों दूर नजर आईं। लंबे समय तक मुलायम प्रदेश और राष्ट्रीय राजनीति तक में छाये रहे। प्रधानमंत्री बनते-बनते रह गये, तो तीन बार यूपी के सीएम बने। मायावती का उभार तब हुआ जब कांगे्रस और बीजेपी को मुलायम लगभग किनारे लगा चुके थे। माया के सामने कभी भी कांगे्रस और 2014 से पहले तक बीजेपी कोई खास चुनौती नहीं खड़ी कर सकीं, लेकिन अब ऐसा नहीं रहा। आज की तारीख में मुलायम और माया दोनों की राजनीति के हाशिये पर चली गई है। मायावती सियासी रूप से कमजोर हो गई हैं तो मुलायम सिंह बढ़ती उम्र और स्वास्थ्य कारणों से सियासत में अप्रासंगिक हो गये हैंं। यह बात अखिलेश यादव ने काफी पहले समझ ली थी, अब समय आ गया है कि अखिलेश से छत्तीस का आंकड़ा रखने वाले उनके चचा शिवपाल यादव और छोटे भाई प्रतीक की बहू अपर्णा यादव भी अपने दिमाग में बैठा लें कि वह लोग अब शायद ही कभी मुलायम के सहारे सियासत की सीढ़ियां चढ़ सकें। अखिलेश ठीक कहते हैं मुलायम को अध्यक्ष बनाने का समय अब गुजर चुका है।
यह सच है कि सामाजिक बंधन की वजह से अखिलेश नेताजी के स्वास्थ्य के बारे में खुलकर कोई बयान नहीं दे पा रहें हैं, लेकिन मुलायम का अजीबो-गरीब व्यवहार तो यही दर्शाता है कि उनके साथ सब कुछ ठीकठाक नहीं चल रहा है। नेताजी को यही नहीं याद रहता है कि उन्होंने कल क्या कहा था और आज क्या कह रहे हैं,कल किसके साथ बैठे थे और आज किसके साथ खड़े हैं ? जबकि सियासत में आज की नहीं वर्षों पुरानी बातें याद रखना पड़ती है। मुलायम के ऊपर बढ़ती उम्र का प्रभाव साफ नजर आ रहा है, यह बात उनके करीबी भी मानते हैं मीडिया में जो रिपोर्टे आ रही हैं,वह भी यही दर्शाती हैं।
समय आ गया है कि अखिलेश के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले शिवपाल और अपर्णा जैसे तमाम नेतागण नेताजी की सियासी जमीन के सहारे अखिलेश को घेरने के बजाये स्वयं उनके सामने मजबूत विकल्प बन कर खड़े हों। बात मुलायम की अस्वस्थता की छोड़ भी दी जाये तब भी, अखिलेश के खिलाफ मुलायम को कभी मजबूत हथियार बनाया ही नहीं जा सकता है, यह बात समझना कोई बड़ी बात नहीं है। आखिर बाप-बेटे के रिश्ते में जितनी भी दरार आ जाये, लेकिन हाथ की लकीरें और खून के रिश्ते कभी जुदा नहीं होते हैं। अखिलेश की रगों में मुलायम का ही खून दौड़ रहा है। इसीलिये मुलायम एक दिन अखिलेश के लिए कड़वा बोल देते हैं तो दूसरे दिन उन्हें अपनी गलती का अहसास हो जाता है। पिता की तरफ से ही नहीं बेटे अखिलेश की तरफ से भी पुत्र धर्म निभाया जा रहा है। अखिलेश का बार-बार यह कहना कि नेताजी उनके पिता हैं। हर पिता अपने बेटे को डांटता है। इसमें कोई बड़ी बात नहीं है। उनके विरोधियों को आईना दिखाने के लिये बहुत है।
लब्बोलुआब यह है कि अब न तो अपर्णा यादव को इस मुगालते में रहना चाहिए कि अखिलेश भैया को पिताजी के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद छोड़ देना चाहिए। चचा शिवपाल या उनकी जैसी सोच रखने वालों को भी यह बात समझना होगा। विरोधाभास देखिये अपर्णा एक तरफ तो उम्मीद करती हैं कि अखिलेश पिता जी के लिए पार्टी का राट्रीय अध्यक्ष पद छोड़ दें,वही वह अखिलेश को चिढ़ाने के लिये योगी की तारीफ करती हैं। उन्होंने योगी सरकार की तारीफ करते हुए रीजनल पार्टियों को हिटलर की तरह बताया। हिटलर का इशारा किस पर किया जा रहा था, यह सब जानते हैं।
चचा शिवपाल सिंह यादव तो समाजवादी सेक्युलर मोर्चे की रूपरेखा तक तैयार करने में लग गये हैं,उनके अनुसार मुलायम सिंह यादव इस मोर्चे के अध्यक्ष बनने को तैयार हैं। बकोल शिवपाल, नेताजी ने इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। मगर नेताजी को यही नहीं पता है कि उनकी इस संबंध में शिवपाल से कोई बात भी हुई है। वह तो यहां तक कहते हैं शिवपाल ने ऐसी बात गुस्से में कह दी होगी।
वैसे मुलायम के बयानों में परस्पर बदलाव भी देखने को मिलता है। एक दिन वह कहते हैं कि तीन बार बुलाया मगर अखिलेश ने मेरी बात नहीं सुनी। मैं लड़ने के लिए तैयार हूं। दूसरे दिन कहते हैं कि मेरा आशीर्वाद अखिलेश के साथ है, जितना किया जा सकता था, उसने किया। एक दिन कहते हैं कि हम कांग्रेस के साथ गठबंधन के खिलाफ हैं। प्रचार नहीं करेंगे। दूसरे दिन कहते हैं अब गठबंधन कर लिया तो कर लिया, हम प्रचार करेंगे। गठबंधन को आशीर्वाद भी देंगे। एक दिन कहते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी ने सही कहा था कि जो बाप का न हुआ वह आपका क्या होगा। फिर कहते हैं अखिलेश ने अच्छा काम किया,लेकिन कांग्रेस से गठबंधन के चलते हार हुई। बयान यही दर्शाते हैं कि मुलायम अपने दिलोदिमाग पर नियंत्रण नहीं रख पा रहे हैं। 

Related Articles

Back to top button