लखनऊ। पीएम नरेंद्र मोदी ने बीते 15 अगस्त को मंच से क्लीन इंडिया का नारा दिया था। उन्होंने भरोसा दिलाया था कि एक महीने के अंदर सारा खाका भी तैयार कर लिया जाएगा। बहरहाल, केंद्र सरकार का खाका तो नहीं तैयार हुआ लेकिन अखिलेश सरकार ने इस योजना पर काम करना शुरू कर दिया है। यूपी सरकार जीजीआइसी (गवर्नमेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज) में मॉडर्न टॉयलेट बनाने की तैयारी कर रही है। इस योजना पर काम भी शुरू कर दिया गया है। हाल ही में हुए यूपी उपचुनाव में मिली जीत से सीएम अखिलेश काफी उत्साहित हैं। इसी उत्साह के तहत वे अपने दूसरे कार्यकाल साल 2017 की तैयारियों में जुट गए हैं। इसी तैयारी के तहत सीएम ने मजदूरों को नई सौगात देने के साथ अब युवाओं को साधने के लिए मॉडर्न टॉयलेट की व्यवस्था करने में लगे हुए हैं। सूत्रों की मानें तो, सीएम बीजेपी के ही हथियार से उसे मात देने की तैयारी कर रहे हैं। माध्यमिक शिक्षा के प्रमुख सचिव मनोज कुमार सिंह ने बताया कि अभी मॉडर्न टॉयलेट की योजना शुरुआती दौर में है। उन्होंने कहा कि यूपी सरकार ज्यादा से ज्यादा कॉलेज में यह सुविधा उपलब्ध कराना चाहती है। उन्होंने यह भी बताया कि कॉलेज में टॉयलेट बने तो हैं लेकिन देख-रेख के अभाव में सब खराब हो जाते हैं। इससे सबसे ज्यादा दिक्कत छात्राओं को होती है। ऐसे में इस योजना के प्रथम चरण में अभी जीजीआइसी को चुना गया है।