जीवनशैली

अगर आप फोन खरीदना चाहते हो तो इनके बारे में ये बात जरूर जान ले…

अगर आप फोन खरीदना चाहते है तो फोन के बारे में जान लेना जरूरी हैं। हर फोन पूर्ण नही होता उसमें कुछ ना कुछ कमी तो होती हैं। किसी फोन की बैटरी कम चलती है तो किसी फोन का कैमरा ठीक नही होता, वही कोई फोन हीट होता हैं। कहने का मतलब है कि फोन में परिपूर्णता नही होती हैं। इसलिए आपको फोन कौनसा हिस्सा मजबूत चाहिए, इसी फोन को खरीदे। पैनासोनिक अपने जमाने में खूब चला था और अब भी लोगो के बीच में अब भी पाॅपूलर हैं। इस कंपनी के फोन को काफी शानदार फोन माना जाता हैं। इस फोन में अगर आप ज्यादा देर तक गैम खेलते हो तो इस फोन में हैग कि शिकायत आ रही हैं।

अगर आप फोन खरीदना चाहते हो तो इनके बारे में ये बात जरूर जान ले...पिछले काफी समय से लावा का स्मार्टफोन भारतीय बाजार में शानदार रूप से चल रहा हैं। इस कंपनी ने अभी तक काफी शानदार फोन निकाले हैं। बताया जा रहा है कि इस कंपनी के फोन भी हैग होते हैं। इंटेक्स कंपनी भी एक प्रतिष्ठित कंपनी इस फोन को शाओमी के आने से पहले खूब लोगो ने खरीदा हैं। क्योकि यह फोन काफी सस्ता आता है जिससे कि फोन को ज्यादा लोगो ने खरीदा हैं। इस फोन में शानदार फीचर भी आते हैं। इस फोन का प्रोसेसर भी थोड़ा धीमा है और फोन में हैग होने की भी प्रोब्लम देखने को मिली हैं।

अगर आप किसी भी फोन में हैवी गेम खेलते हो तो हैग कि प्रोब्लम आती ही हैं। इससे बचने के लिए ज्यादा जीबी रैम का फोन आपको खरीदना चाहिए। एक बात का जरूर ध्यान दे अगर आपका फोन गर्म हो रहा है तो फोन तुरंत बदल लेना चाहिए।

Related Articles

Back to top button