फीचर्डव्यापार

अगर आप भी Paytm यूज करते हैं तो पढ़ें ये खबर

नईदिल्ली : अगर आप Paytm पर क्रेडिट कार्ड से ट्रांजेक्शन करते हैं तो यह आपके लिए बुरी खबर हो सकती है। क्योंकि कंपनी ने क्रेडिट कार्ड से पेटीएम वॉलेट में पैसे ट्रांसफर करने पर 2 प्रतिशत टैक्स लेने का ऐलान कर दिया है।

बुरीखबर : अगर घर में नहीं है आधार कार्ड तो रसोई में नहीं बनेगा खानाअगर आप भी Paytm यूज करते हैं तो पढ़ें ये खबर

रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि यूजर्स क्रेडिट कार्ड से पेटीएम पर पैसे ट्रांसफर करके अपने बैंक अकाउंट में उस पैसे को बिना ट्रांजेक्शन कॉस्ट के ट्रांसफर करते हैं। 
हालांकि फिलहाल यूजर्स को क्रेडिट कार्ड से पैसे लोड करने पर उतने ही कैशबैक मिल जाएंगे जितने काटे जाएंगे। ये कैशबैक कूपन के तौर पर दिए जाएंगे, जिन्हें पेटीएम या कुछ दूसरे लिमिटेड ऐप्स पर यूज किए जा सकते हैं। लेकिन यह साफ नहीं है कि ये कैशबैक ऑफर कब तक के लिए है। यानी अगर कैशबैक ऑफर खत्म हुआ तो तैयार हो जाएं 2 फीसदी टैक्स देने के लिए।

यानी आप क्रेडिट कार्ड से रीचार्ज कर सकते हैं, लेकिन पैसे ट्रांसफर करना घाटे का सौदा हो सकता है। यह 2 फीसदी का चार्ज 8 मार्च से लागू कर दिया गया है। अगर आप 10000 रुपए पेटीएम वॉलेट में ट्रासंफर कर उन्हें बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करते हैं तो आपको 200 रुपए देने होंगे। 
 

Related Articles

Back to top button