व्यापार

अगर आपका है जीरो बैलेंस खाता तो ध्यान रखें ये बातें, वरना आपका अकांउट हो जायेगा लॉक

मोदी सरकार ने लोगों को बैंक‍िंग व्यवस्था से जोड़ने के लिए जन धन योजना शुरू की है. इसमें मिनिमम बैलेंस बनाए रखने की शर्त नहीं होती है. जन धन के अलावा कई बैंक बेसिक सेविंग्स अकाउंट की सुविधा भी मुहैया करते हैं. इनमें आपको जीरो बैलेंस रखने की आजादी होती है.

लेक‍िन जितना ये खाते आपके लिए सुविधाजनक साबित हो रहे हैं, उतना ही इनसे जुड़ी कई परेशा‍न‍ियां भी सामने आ रही हैं. इन खातों से अगर आप ने एक महीने में 4 बार लेन-देन कर लिया, तो इसके बाद बैंक आपके खाते को उस महीने के लिए फ्रीज कर देंगे.

बैंक खाता फ्रीज अथवा लॉक होने का मतलब है कि इसके बाद आप अपने खाते से उस महीने पैसे नहीं निकाल पाएंगे. मान लीजिए कि आपने माह के शुरुआती 10 दिनों में ही 4 लेन-देन कर लिए, तो अब आप 5वीं बार पैसे निकाल नहीं पाएंगे. इसके लिए आपको अगले महीने का इंतजार करना पड़ेगा.

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक कुछ बैंक अब इन जीरो बैलेंस वाले खातों को रेग्युलर सेविंग्स अकाउंट में कनवर्ट कर रहे हैं. एचडीएफसी और सिटी बैंक का कहना है कि जैसे ही खाताधारक 5वां लेन-देन महीने में करता है, हम उसके अकाउंट को रेग्युलर सेविंग्स अकाउंट में कनवर्ट कर देते हैं.

बैंक खाते के रेग्युलर सेविंग्स अकाउंट में कनवर्ट हो जाने के बाद आपके लिए मिनिमम बैलेंस रखने की शर्त पूरा करना जरूरी होता है. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो आपको पेनल्टी देनी होगी.

दरअसल जन-धन समेत अन्य बेसिक सेविंग्स अकाउंट से एक महीने में 4 बार ही पैसे निकाले जा सकते हैं. इन खातों पर कोई भी चार्ज नहीं लगता है. टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक क्योंकि बैंक कोई चार्ज नहीं लगा पा रहे हैं, तो वे 4 लेन-देन के बाद अकाउंट को संबंध‍ित महीने के लिए फ्रीज कर दे रहे हैं.

लोग इन खातों को खोलते ही इसलिए हैं क्योंकि इनमें जीरो चार्जेस और जीरो बैलेंस की सुविधा होती है, लेक‍िन हर 4 लेन-देन के बाद खाते को फ्रीज किए जाने से आपातकालीन स्थ‍िति में चाहकर भी अकाउंटहोल्डर पैसे नहीं निकाल पाएगा.

दूसरी तरफ, कुछ बैंक इन्हें रेग्युलर सेविंग्स अकाउंट में बदल रहे हैं. ऐसे में बेसिक अकाउंट्स का फायदा खत्म हो रहा है. इनके खाताधारकों के सामने भी मिनिमम बैलेंस बनाए रखने की शर्त खड़ी हो जाती है.

ऐसे में अगर आपका भी इनमें से कोई खाता है, तो ध्यान रख‍िये कि आपके पास हर महीने 4 ही मौके होते हैं पैसे निकालने के. इसके बाद जब आप 5वीं बार नि‍कालने जाएंगे तो आपको इसमें मुश्क‍िल आ सकती है. या फिर आपका खाता रेग्युलर सेविंग्स अकाउंट में तब्दील किया जा सकता है. (सभी फोटो प्रतीकात्मक)

Related Articles

Back to top button