पावरफुल बाइक बनाने वाली कंपनी रॉयल एनफील्ड ने अपनी Himalayan बाइक का स्पेशल एडिशन भारत में लॉन्च किया है। इसका नाम हिमालयन स्लीट रखा गया है, जिसमें नया पेंट कलर और नई एसेसरीज जोड़ी गई हैं। हिमालयन स्लीट की कीमत 2.12 लाख रुपए है और इसे सिर्फ ऑनलाइन खरीदा जा सकेगा। बाइक की बिक्री रॉयल एनफील्ड की वेबसाइट पर की जाएगी। कंपनी इस बाइक की केवल 500 यूनिट बनाएगी। इसलिए इसे लिमिटेड एडिशन भी कहा जाएगा।
बाइक को खरीदने के लिए वेबसाइट पर 12 जनवरी से रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। ग्राहकों को बुकिंग अमाउंट के रूप में 5000 रुपए देने होंगे। इसकी आधिकारिक बिक्री 30 जनवरी से शुरू होगी, और पहले 500 ग्राहक की इस बाइक को ले पाएंगे। इंजन की बात करें तो 2018 मॉडल में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। इसमें पहले वाला ही 411सीसी इंजन मिलता रहेगा, जो 24.5 बीएचपी की पावर और 32 एनएम का टॉर्क जेनरेट करेगा। बाइक के फ्रंट व्हील में 300 एमएम का डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में 240 एमएम का डिस्क ब्रेक मिलता है। बाइक का फ्रंट व्हील 21 इंच का है। इसके अलावा लंबी विंडस्क्रीन, ज्यादा जानकारी वाला इंस्ट्रूमेंट कल्स्टर दिया गया है। कंपनी के मुताबिक, यह ऑफ रोड बाइक करीब 30Kmpl का माइलेज देती है।