टेक्नोलॉजी
अगर खो गया है आपका स्मार्टफोन, ताे गूगल करेंगा अब अापकी मदद
नई दिल्लीः खोए हुए स्मार्टफोन को खोजने में मददगार गूगल की फाइंड माय डिवाइस सेवा में एक और काम का फीचर एड किया गया है। गूगल ने फाइंड माय डिवाइस सेवा में मैप्स इंडोर विकल्प जोड़ा है।
इससे यूजर्स को खोए हुए स्मार्टफोन को खोजने में और अधिक आसानी होगी। इंडोर मैप्स फीचर के जरिए गूगल यूजर्स को कुछ चुनिंदा इमारतों (जैसे- हवाईअड्डों, मॉल्स) का इंडोर व्यू दिखाएगा। इससे यूजर्स आसानी से देख पाएंगे कि उन्होंने अपना फोन कहां छोड़ा है।
द वर्ज की एक रिपोर्ट के अनुसार, अभी सर्च इंजन गूगल ने यह साफ नहीं किया है कि किन-किन बिल्डिंग्स पर यह फीचर लागू होगा यानी कि किन-किन इमारतों पर इंडोर मैप्स का व्यू मिलेगा।