ज्ञान भंडार

अगर घर में उग जाएं ये पौधा तो न करें उसे उखाड़ने की गलती, वरना…

पेड़ पौधों का हमारे जीवन में विशेष महत्व रखते है। इसके साथ-साथ ही हमारे स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक माने जाते हैं। हालांकि शहरों में ज्यादातर हरियाली देखने को नहीं मिलती है। ऐसे में ज्यादातर लोग अपने घरों की छतों पर या फिर अपने बरामदे में ही पौधों को उगाते है।

पेड़ पौधे ऐसे होते हैं जिन्हें हमें नर्सरी या बाजार से खरीद कर लाना पड़ता है। जबकि कई सारे पौधे ऐसे होते हैं जो अपने आप ही जमीन पर रुक जाते हैं इन्हीं में से एक होता है पीपल का पौधा। यह कैसा पौधा होता है जो अपने आप ही कहीं भी हो जाता है। वैसे हम सभी लोगों को यह मालूम है कि पीपल का पेड़ एक पवित्र पौधा माना जाता है लेकिन इसे घर में कभी भी नहीं उगाना चाहिए।

ऐसे में आज हम आपको बताने वाले हैं कि अगर आपके घर में पीपल का पौधा उग जाए तो आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं यदि आपके घर की दीवार पर पीपल का पेड़ उग जाता है तो उसकी पूजा करने के बाद से वहां तुरंत हटा कर गमले में कर दें। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि पीपल के पौधे की जड़ों को काटने की गलती ना करें। क्योंकि शास्त्रों के मुताबिक पीपल को ब्रह्मा कहकर संबोधित किया जाता है मान्यता यह भी है कि पीपल के मूल में भगवान श्रीकृष्ण तने में शिव जी और अग्र भाग में ब्रह्मा जी निवास करते हैं।

यदि पीपल का पौधा घर में हो जाए तो ऐसा कहा जाता है कि आपके आसपास एकांत और निर्धनता पैदा करता है। ऐसे में अगर किसी के घर में पीपल का पौधा उग जाता है तो वहां लगातार संकट की स्थिति बनी रहती है।

एक अन्य मान्यता यह भी है कि घर में पीपल का पौधा लगने से संतान प्रकाश लगातार बना रहता है। जिस घर में पीपल का पौधा उग जाता है वहां पर बच्चे हमेशा बीमार रहते हैं।

पीपल के पेड़ को काटने से शादीशुदा जीवन में कई सारी परेशानी आने लग जाती हैं।

Related Articles

Back to top button