अगर घर में उगने लगे पीपल का पेड़, तो इन बातों का रखें जरुर ध्यान, नही तो होगा बहुत नुकसान
इसमें कोई शक नहीं कि प्रकृति ने आज तक मनुष्य को बहुत कुछ दिया है. हालांकि मनुष्य ने प्रकृति के साथ इतने सालो से जो किया है, आज मानव को उसी का अंजाम भुगतना पड़ रहा है. यानि अगर हम सीधे शब्दों में कहे तो आज प्रकृति मानव को अपना क्रूर रूप दिखा रही है. अब यूँ तो मनुष्य को पेड़ पौधे लगाने की सलाह भी दी जाती है. मगर फिर भी मनुष्य पेड़ पौधे लगाने के बजाय उन्हें काटने में लगा हुआ है. जब कि यही पेड़ पौधे धूप और बारिश के दौरान हमारी सुरक्षा करते है. वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दे कि केवल वास्तुशास्त्र के अनुसार ही नहीं बल्कि विज्ञानं के अनुसार भी पेड़ पौधे न केवल हमारे वातावरण के लिए बल्कि हमारे स्वास्थ्य के लिए भी बेहद लाभकारी होते है.
इसके इलावा पेड़ पौधे लगाने से हमारे आस पास का वातावरण भी एकदम सकारात्मक रहता है. इसलिए अगर हो सके तो ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाने की कोशिश करे. बरहलाल कुछ पेड़ पौधे तो ऐसे होते है, जिन्हे हमें खुद लगाना पड़ता है और उनकी देखभाल भी करनी पड़ती है. मगर कुछ पेड़ पौधे ऐसे होते है, जो खुद बखुद उग जाते है. जैसे कि पीपल का पेड़ एक ऐसा पेड़ है, जो खुद बखुद उग जाता है और इसे उगाने की जरूरत नहीं पड़ती. जी हां आपको जान कर हैरानी होगी कि पीपल का पौधा एक ऐसा पौधा है, जो कही भी अपने आप उग जाता है.
यहाँ तक कि इसकी देखभाल करने की भी जरूरत नहीं पड़ती, क्यूकि यह बिना देखभाल किए ही बड़ा होता रहता है. अब यूँ तो शास्त्रों के अनुसार ऐसा माना जाता है कि पीपल के पेड़ में कई देवताओ का वास होता है और इसलिए शास्त्रों के अनुसार इस पेड़ को काफी पवित्र तथा शुभ माना जाता है. मगर हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि कुछ लोग इस पेड़ को शुभ नहीं मानते. जी हां आज हम आपको बताएंगे कि अगर आपके घर में भी अपने आप पीपल का पेड़ उग जाएँ तो आपको क्या करना चाहिए.
१. गौरतलब है कि अगर आपके घर की दीवार पर भी अपने आप पीपल का पेड़ उग जाएँ तो सबसे पहले उसकी पूजा करे. जी हां पूजा करने के बाद उसे फ़ौरन हटा कर किसी गमले में लगा दे. मगर इस बात का ध्यान रखे कि इसकी जड़े भूल कर भी न काटे, क्यूकि इसकी जड़ो में ब्रह्मा विष्णु और महेश जी का वास होता है.
२. इसके इलावा घर की पूर्व दिशा में भूल कर भी पीपल का पेड़ नहीं लगाना चाहिए. वो इसलिए क्यूकि इससे घर में गरीबी आती है. गौरतलब है कि पीपल के पौधे को गमले में लगाने के बाद किसी मंदिर में जाकर रख दे. जी हां अगर आपके घर में पीपल उग जाएँ तो इसे काटना नहीं चाहिए. इससे आपके वैवाहिक जीवन में कष्ट भी आ सकता है. बरहलाल हम उम्मीद करते है कि इसे पढ़ने के बाद आप समझ गए होंगे कि अगर आपके घर में पीपल का पेड़ उग जाएँ तो आपको क्या करना चाहिए.