अगर नवरात्रि में मिलने लगे ये शुभ संकेत, तो समझिए पूरी हो जाएगी आपकी मनोकामना
हिंदू धर्म में नवरात्रि का अपना अलग ही महत्व बताया गया है और इस साल 10 अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि शुरु हो चुके हैं. जिसे कलश की स्थापना करनी थी और जिसे अपना व्रत शुरु करना था वे सभी काम कर रहे हैं लेकिन माता प्रसन्न किसी किसी पर ही होती है. नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा होती है और नवरात्रि में हमें बहुत सारी चीजें मना होता है जिसमें खाने पीने से लेकर चीजों के इस्तेमाल तक की सभी बातें शामिल होती हैं. पूजा अर्चना करते हैं तो माता रानी आपको ऐसे संकेत देती हैं जिसे बहुत आसानी से पहचाना जा सकता है कि माता की कृपा आप के ऊपर हुई या नहीं. इन संकेतों को बस आपको समझना होगा अगर ऐसा आप कर लेते हैं तो आपकी पूजा सफल मानी जाएगी. अगर आपको भी नवरात्रि में मिलने लगे ये शुभ संकेत, अगर आपके साथ भी हो रहा है ऐसा या मिल रहे हैं ऐसे संकेत तो खुश हो जाइए आपके ऊपर मां की कृपा आने वाली है.
अगर आपको भी नवरात्रि में मिलने लगे ये शुभ संकेत
नवरात्रि के समय ज्यादातर लोग कोई माता रानी के लिए व्रत रखते हैं और पूजा-अर्चना करने के बाद माता के गुणगान गाते हैं. नवरात्रि हिंदू धर्म के लिए बहुत ही खास और महत्वपूर्ण त्योहार है जिसे वे पूरी श्रद्धा और निष्ठा के साथ निभाते हैं. इस दौरान वे उन हर चीजों से दूर रहते हैं जिसके करने के लिए उऩका मन आम दिनों में कंट्रोल नहीं रह सकता. नवरात्रि के दिनों में अगर किसी फल की इच्छा ना करते हुए बस अपनी पूजा पर ध्यान दीजिए बाकी माता के ऊपर छोड़ दीजिए. ऐसा करने से 9 दिनों के अंदर मां दुर्गा आपको ये संकेत देंगी.
1. नवरात्रि के दिनों में माता की कृपा अपने भक्तों पर होती है. अगर आपको सपने में उल्लू दिखाई दे तो समझ जाइए कि आपकी पूजा से मां प्रसन्न हैं और आपको जल्दी ही धन-संपत्ति मिलने वाली है.
2. नवरात्रि में अगर आपको रास्ते में कहीं सोलह श्रंगार किए हुए महिला अचानक दिख जाए तो समझिए कि आपकी परेशानियों के दिन खत्म होने वाले हैं. मां लक्ष्मी की कृपा आप पर जरूर बरसने वाली है.
3. नवरात्रि के मौके पर अगर सुबह के समय नारियल या फिर कमल का फूल दिखाई दे तो समझिए आपके ऊपर माता की कृपा खासतौर पर बरसने वाली है.
4. नवरात्रि के दिनों में आपको मंदिर से निकलते हुए अगर गाय के दर्शन हो जाएं तो समझ जाइए कि जल्दी आपकी सारी मनोकामनाएं पूरी होने वाली है.
5. किसी सुहागिन महिला को अगर सपने में सजी हुई महिला या बच्ची दिख जाए तो समझिए कि उसका सुहाग लंबी उम्र पाएगा इसके साथ ही माता की कृपा आपके सुहाग पर हमेशा बनी रहेगी.