अगरबत्ती के आयात पर प्रतिबंध, लाइसेंस का नियंत्रण लागू
नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने देश में अगरबत्ती और इससे जुड़े अन्य उत्पादों के आयात पर शनिवार को रोक लगा दी। इसकी प्रमुख वजह इनका चीन और वियतनाम जैसे देशों से आयात बहुत अधिक बढऩा है। अब इन उत्पादों के आयातकों को आयात के लिए सरकार से लाइसेंस लेना होगा।
विदेश व्यापार महानिदेशालय ने एक अधिसूचना में कहा, अगरबत्ती और अन्य खुशबूदार जलाने योग्य पदार्थों की आयात नीति को संशोधित कर मुक्त से प्रतिबंधित कर दिया गया है। इसके अलावा, कमरे इत्यादि को सुगन्धित करने में उपयोग होने वाले अन्य पदार्थों को भी प्रतिबंधित किया गया है। इनका आयात 2017-18 में 75.1 लाख डॉलर का था, जो 2018-19 में बढ़कर 1.23 करोड़ डॉलर हो गया। इसी तरह अगरबत्ती एवं अन्य सुगन्धित पदार्थों का आयात चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 1.77 करोड़ डॉलर रहा। वित्त वर्ष 2018-19 में इनका आयात 8.35 करोड़ डॉलर था।