अगले कॉमनवेल्थ खेलों में शामिल हो सकता है महिला टी-20 क्रिकेट
इसके लिए आईसीसी ने सोमवार को आवेदन जमा कर दिया है। आईसीसी ने इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड के साथ साझेदारी में यह आवेदन जमा किया। अभी तक राष्ट्रमंडल खेलों में सिर्फ एक बार 1998 में पुरूष क्रिकेट को जगह दी गई थी। जहां दक्षिण अफ्रीका ने स्वर्ण पदक जीता था।
आईसीसी ने एक बयान में कहा, ‘आईसीसी को इसके सदस्य देशों का पूरा समर्थन हासिल है।’ राष्ट्रमंडल खेल महासंघ को जमा किये गए आवेदन में आठ टीमों का टी-20 टूर्नामेंट कराने का प्रस्ताव रखा गया है जिसमें टीमों को दो पूल में बांटा जाये और दो स्थानों पर आठ दिन के भीतर 16 मैच कराये जाए।
आईसीसी के मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन ने कहा, ‘बर्मिंघम से बेहतर जगह इसके लांच के लिये नहीं हो सकती। यह शहर क्रिकेट की समृद्ध और विविधता से भरी संस्कृति और विरासत को साझा करता है।’ भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा, ‘यह बेहतरीन प्रस्ताव है और इससे दर्शकों की संख्या बढ़ेगी। मुझे खुशी है कि हमें और मैच खेलने का मौका मिलेगा।’