राष्ट्रीय
अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला : त्यागी की कोर्ट में हुई पेशी, खुद को बताया निर्दोष
दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में अगस्ता घोटाले में फंसे पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी को पेश किया गया है। त्यागी को सीबीआई ने घोटाले के आरोप में गिरफतार किया था। जिसके बाद से वह गिरफ्त में हैं। ऐसे में सेना प्रमुख ने आज कोर्ट में अपना बयान पेश करते हुए कहा है कि सीबीआई उनको सबूत नहीं दिखा रही है वह पूरी तरह से निर्दोष हैं।
वहीं, त्यागी के वकील का कहना है कि सीबीआई के पास आरोप को लेकर पिछले 4 साल के कोई सबूत नहीं है। उनका कहना है कि एसपी त्यागी को इस आरोप में फंसाया गया । वहीं, विशेष न्यायाधीश अरविंद कुमार ने त्यागी और उनके रिश्तेदार संजीव उर्फ जूली और अधिवक्ता गौतम खैतान की हिरासत 17 दिसम्बर तक के लिए बढ़ा दी। ये दोनों भी 450 करोड़ रुपए के हैलीकाप्टर सौदा रिश्वत मामले में आरोपी हैं।