फीचर्डराज्यराष्ट्रीय

अग्नि-4 मिसाइल का सफल परीक्षण

agni-4बालेश्वर। भारत ने आज ओडिशा तट के समीप परमाणु आयुध ले जाने में सक्षम सामरिक बैलेस्टिक मिसाइल अग्नि-4 का सफल परीक्षण किया जिसकी मारक 4000 किलोमीटर तक है। अग्नि-4 का यह चौथा परीक्षण है.. पिछला परीक्षण ओडिशा तट के समीप इसी परीक्षण केंद्र से इस साल 20 जनवरी को सफलतापूर्वक किया गया था। व्हीलर आईलैंड स्थित समेकित परीक्षण केंद्र (आईटीआर)के परीक्षण परिसर – 4 से सुबह दस बजकर 20 मिनट पर मोबाइल लांचर की मदद से यह मिसाइल दागी गयी। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीाओ) के डीपीआई रवि कुमार गुप्ता ने बताया कि विशेष रुप से तैयार रणनीतिक बल कमान (एसएफएस) ने यह परीक्षण किया जो सफल रहा। सूत्रों ने कहा, ‘‘सतह से सतह पर मार करने वाली अत्याधुनिक मिसाइल उच्च स्तर का भरोसा पैदा करने के लिए आधुनिक एवं सुगठित वैमानिकी से लैस है।’’अग्नि चतुर्थ मिसाइल में अत्याधुनिक वैमानिकी एवं पांचवी पीढी की ऑन बोर्ड कंप्यूटर प्रणाली। उसमें रास्ते में उत्पन्न होने वाले अवरोध को दूर करने के लिए नवीनतम व्यवस्था की गयी है। सूत्रों के अनुसार अग्नि-1, 2 और 3 तथा पृथ्वी मिसाइलें पहले से ही सशस्त्र बलों के बेडे में शामिल हैं और उन्हें 3000 किलोमीटर से अधिक दूरी तक की मारक क्षमता एवं भारत को प्रभारी प्रतिरोधक क्षमता प्रदान करती हैं। सूत्रों के अनुसार तट के समीप लगाए गए रडार एवं इलेक्ट्रो-ओप्टकल प्रणाली ने मिसाइल के सभी मापदंडों पर नजर रखा तथा लक्ष्य क्षेत्र में खडी नौसेना के दो जहाज अंतिम प्रक्रिया के गवाह बने।

Related Articles

Back to top button