अन्तर्राष्ट्रीय
अघोरी प्रथा पर बनी डॉक्युमेंट्री पर अमेरिका में बवाल…
अघोरियों के जीवन पर बनी एक डॉक्युमेंट्री पर अमेरिका में बवाल मचा है। अमेरिका में रह रहे भारतीय अमेरिकियों को इस डॉक्युमेंट्री से भारी भावनात्मक हानि पहुंची है। मसलन, भारतीय-अमेरिकियों ने समाचार चैनल सीएनएन के बाहर इकट्ठा होकर विरोध प्रदर्शन कर अपनी आपत्ति दर्ज कराई। प्रदर्शनकारियों की मानें तो सीएनएन पर प्रसारित की गई अघोरियों की डॉक्युमेंट्री को हिंदुत्व से जोड़कर दिखाया गया। इससे हिंदुत्व के खिलाफ नाकारात्मक माहौल बनेगा।
समाचार एजेंसी पीटीआई की खबर के मुताबिक डॉक्युमेंट्री में कथित रूप से हिन्दुत्व की नकारात्मक छवि पेश करने के विरोध में बड़ी तादाद में भारतीय अमेरिकी नागरिकों ने शिकागो स्थित चैनल के कार्यालय के बाहर शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन किया।
अगर आप बनना चाहते है CM योगी का ड्राइवर, बस करने होंगे ये काम…
इस प्रदर्शन में शामिल हुए स्थानीय भारतीय-अमेरिकी भारत बराई ने कहा, ‘‘सीएनएन की ओर प्रसारित डॉक्युमेंट्री में हिंदुत्व को नकारात्मक तरीके से दिखाया गया है। अब यह मामला हिंदुत्व का है।’’
बता दें की हल्की बारिश के बावजूद सैकड़ों की तादात में भारतीय-अमेरिकी प्रदर्शन में हिस्सा लेने पहुंचे।