राज्य

अचानक कुएं से निकलने लगा गर्म पानी, बाल्टी छोड़कर भागे लोग, प्रशासन ने जांच के लिए भेजे सैंपल

मुंबई: महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले के एक कुएं से गर्म पानी निकलने का मामला सामने आया है। इसके बाद से कुआं और उसका मालिक चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग तसल्ली करने के लिए कुएं के पानी को निकालकर हाथ से छूकर देखने पहुंच रहे हैं।

बुलढाणा जिले के संग्रामपुर तहसील के अकोली नामक गांव में रहने वाले भानुदास सालुंकि के घर में उनका 40 फीट गहरा एक कुआं है, जो उन्होंने 14-15 वर्ष पहले बनवाया था। 14 जुलाई को भानुदास ने अपने कुएं से पानी निकाला तो वह हैरान रह गए कि कुंए का पानी इतना गर्म क्यों है। उन्होंने दोबारा कुएं से पानी निकाला और उसे छूकर देखा तो वह भी गर्म था, जिसके बाद वह घबरा कर रस्सी और बाल्टी छोड़कर भाग गए।

Related Articles

Back to top button