अच्छी स्क्रिप्ट वाली फिल्मों में काम करती हैं रानी मुखर्जी
मुम्बई : अभिनेत्री रानी मुखर्जी का कहना है कि वह अच्छी स्क्रिप्ट वाली फिल्मों में काम करना पसंद करती हैं। रानी मुखर्जी फिल्मों के चयन के मामले में बेहद चूजी हैं। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि यह मेरी अच्छी किस्मत है कि मुझे जितनी भी स्क्रिप्ट मिलती हैं उनमें से मैं एक अच्छी स्क्रिप्ट का चयन कर लेती हूं। रानी मुखर्जी पिछली बार ‘हिचकीÓ फिल्म में नजर आई थीं। इस फिल्म से वह चार साल बाद बड़े परदे पर लौटी थीं। फिल्म में परफॉरमेंस के लिए उन्हें सराहा गया था। रानी मुखर्जी ने कहा था कि फिल्म की सफलता से वह बहुत खुश हुई थी। उन्होंने कहा था, मैं बहुत आभारी हूं कि हिचकी ने भारत, चीन और पूरी दुनिया की ऑडियंस का दिल जीता है। एक एक्टर के तौर मैं उस फिल्म का चयन करती हूं जो मेरे दिल को छू जाएं। रानी मुखर्जी ने फिल्म के चयन को लेकर कई बातें बताई। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि यह मेरी अच्छी किस्मत है कि मुझे जितनी भी स्क्रिप्ट मिलती है उसमें से मैं एक अच्छी स्क्रिप्ट का चयन कर लेती हूं।मैं इस मामले में भी लकी हूं कि डायरेक्टर्स और राइटर्स ने इन किरदारों को निभाने के लिए मेरे बारे में सोचा।मैं हमेशा से लकी रहूं कि मुझे सही समय पर सही स्क्रिप्ट मिली है। मैंने ऑडियंस को कहानी बताने में हमेशा एंजॉय किया है क्योंकि यदि आप सोशल प्रासंगिक फिल्म बना रहे हैं तो हम उसे ऑडियंस के लिए बना रहे हैं। रानी मुखर्जी ने कहा, मैंने हमेशा ही उस स्क्रिप्ट के साथ काम करने की कोशिश की है जिसमें कुछ नया हो। हिचकी में मेरे किरदार के माध्यम से ऑडियंस ने टॉरेट सिंड्रोम के बारे में जाना। इस लक्षण के बारे में इंडिया के कई लोग नहीं जानते थे। मर्दानी फिल्म से हमने लोगों को बताया कि चाइल्ड ट्रैफिकिंग के कैसे खतरे मौजूद है। यहां तक कि हम इसे नहीं देखना चाहते हैं लेकिन यह हमारे चारों तरफ हो रहा है। इन दिनों रानी मुखर्जी मर्दानी 2 की शूटिंग में बिजी हैं। फिल्म में रानी एसपी शिवानी शिवाजी रॉय का किरदार निभा रही हैं।