व्यापार
‘अच्छे मानसून के साथ 8 फीसदी की विकास दर पा सकता है भारत’
एजेंसी/ फ्रैंकफर्ट: वर्तमान वित्त वर्ष के लिए आठ प्रतिशत विकास दर की बात करते हुए आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने आज कहा कि ब्याज दर और लेन-देन की लागत घटाकर भारत किफायती अर्थव्यवस्था बनने का लक्ष्य रखता है।
सचिव ने कहा, ‘हम भारत को किफायती अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य रखते हैं, लेकिन ब्याज दर घटाकर, अपने करों की दर कम करके, संचालन की लागत और अर्थव्यवस्था में लेनदेन की लागत कम करके।’