अजब-गजब

अजगर ने पेड़ पर लटक कर चमगादड़ के साथ क्या किया..

आपने आमतौर पर अजगर के ज़मीन पर शिकार करने के विडियो देखे होंगे. पर इस विडियो में एक अजगर पेड़ पर लटककर एक चमगादड़ को निगलने की कोशिश कर रहा है. लगभग आधे घंटे तक वह इस कोशिश में लगा रहा. इस बीच चमगादड़ ने भी उससे संघर्ष किया. इस घटना का एक युवक ने विडियो बना लिया जो वायरल हो रहा है.अजगर ने पेड़ पर लटक कर चमगादड़ के साथ क्या किया..

ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन शहर की इस घटना के वीडियो में अजगर पेड़ पर लिपटा दिखाई दे रहा है. उसने एक बड़े से चमगादड़ को लपेट रखा है और और उसे मारकर निगलने की कोशिश करता है. चमगादड़ खुद को बचाने के लिए शुरुआत में संघर्ष भी करता है लेकिन वह सफल नहीं होता. टोनी मॉरीसन नामक युवक ने इस घटना का विडियो बनाकर अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया है.

इस वीडियो के आगे टोनी ने लिखा है कि चमगादड़ को खाने की कोशिश में यह अजगर सफल नहीं हो सका और आखिरकार हार मान ली. उन्होंने कहा कि वह अजगर आधे घंटे तक चमगादड़ को निगलने की कोशिश कर रहा था, लेकिन जब कामयाब नहीं हो पाया तो आधे घंटे बाद नीचे फेंक दिया. टोनी के इस वीडियो को फेसबुक पर 60 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

Related Articles

Back to top button