मनोरंजन

अजय देवगन की फिल्म के लिए व‍िनता की खराब हो जाएगी रातों की नींद

फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ में आलोकनाथ के होने पर कई सवाल उठ रहे हैं. इस फिल्म में आलोक नाथ ने एक्टर अजय देवगन के पिता का रोल निभाया है. आलोकनाथ पर #MeToo के तहत कई महिलाओं ने आरोप लगाए हैं. ऐसे में आलोक नाथ की फिल्म में कास्ट‍िंग होने पर फिल्म के लीड एक्टर अजय देवगन पर भी सवाल उठ रहे हैं. अजय देवगन पर सबसे पहले तनुश्री दत्ता ने न‍िशाना साधा था.
अब अजय देवगन पर आलोक नाथ पर रेप का आरोप लगाने वाली व‍िन‍ता नंदा ने न‍िशाना साधा है. व‍िन‍ता नंदा ने एक इंटरव्यू में कहा, “मुझे अजय से ऐसी उम्मीद नहीं थी. मुझे नहीं लगता अजय किसी भी तरह का स्टैंड लेने की स्थित‍ि में हैं. स‍िर्फ प्रोजेक्ट में लगे पैसे ही उनके लिए एक मात्र धर्म है. जब बात बॉक्स ऑफ‍िस की आती है तो कोई किसी धर्म को नहीं मानता है.”अजय देवगन की फिल्म पर व‍िन‍ता ने कहा, “ऑड‍ियंस एक ऐसी एजेंसी है जो फिल्म को र‍िजेक्ट कर सकती है. अगर वह ऐसा नहीं करती है तो यह दर्शाता है कि समाज कितना क्रूर है.” व‍िन‍ता नंदा ने कहा, “मैं ऑड‍ियंस को लेकर आशावादी हूं. ऑड‍ियंस उन सारे लोगों की रातों की नींद खराब कर देगी जो लोग आज स्टैंड लेने से बच रहे हैं.”
अजय देवगन पर सवाल उठाते हुए तनुश्री ने ने कहा, ”सिनेमा जगत झूठों, शो ऑफ करने वालों और पाखंडियों से भरा है. आलोकनाथ पर गंभीर आरोप सामने आने के बाद फिल्म में आलोकनाथ से सीन्स को दोबारा से री-शूट किया जा सकता था. लेकिन नहीं, उन्होंने रेपिस्ट आलोकनाथ को फिल्म का हिस्सा बनाए रखा. दे दे प्यार दे के ट्रेलर और पोस्टर सामने ना आने तक किसी को पता नहीं था कि आलोकनाथ फिल्म का हिस्सा हैं. ऐसे में अजय देवगन और मेकर्स चाहते तो वे चुपचाप से आलोकनाथ को रिप्लेस कर सकते थे. उनके सीन्स को रीशूट कर सकते थे.”
अजय देवगन ने मीटू अभियान के तेज होने के बाद ट्वीट कर ऐसी घटनाओं की निंदा की थी. उन्होंने लिखा था- #MeToo के तहत जो भी सुनने को मिल रहा है उससे वे परेशान हैं. वे महिलाओं की सुरक्षा में यकीन करते हैं. अगर किसी ने महिला के साथ गलत हरकत की है तो उस शख्स के साथ ना ही मैं और ADF (अजय देवगन फिल्मस) खड़ा होगा.

Related Articles

Back to top button