अजय भट्ट ने कहा, हताशा में कानून विरुद्ध काम कर रहे सीएम
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2017 में मतदान के बाद भी भाजपा के कांग्रेस पर हमले जारी हैं। बीजेपी अध्यक्ष अजय भट्ट ने मुख्यमंत्री हरीश रावत पर नियम विरुद्ध काम करने का आरोप लगाया।
देहरादून: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने मुख्यमंत्री हरीश रावत को निराश एवं हताश व्यक्ति बताते हुए कहा कि इसी कारण वे अनर्गल बयानबाजी व कानून विरुद्ध कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री व उनके मंत्री आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं। यह बौखलाहट का प्रतीक होने के साथ ही संविधान का भी अपमान है।
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2017 में मतदान के बाद भी भाजपा ने कांग्रेस पर हमले का सिलसिला जारी रखा हुआ है। भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री हरीश रावत व कांग्रेस ने उत्तराखंड की जनता के साथ हर कदम पर धोखा किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री राजधानी के मामले में गैरसैण की बात करते करते बाद में मुकर गए। करोड़ों रुपये खर्च करने के बाद गैरसैण में विधानसभा भवन के नाम पर कराए गए निर्माण कार्य को बाद में राज्य अतिथि गृह बना दिया।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि गैरसैण में विधानसभा का सत्र कराने के नाम पर करोड़ों रुपये फूंक दिए। हेलीकॉप्टरों पर मोटी राशि व्यय की गई। ठोस कदम के नाम पर सीएम ने जनता को धोखे में रखने के लिए कोरे बयान दिए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को दोष देने का जो राग पकड़ा हुआ है उस पर मुख्यमंत्री बताएं कि केंद्र की ओर से भेजे गए धन में कितने पैसों का उपयोग हुआ और कितनों के उपयोगिता प्रमाण पत्र भेजे गए।