मनोरंजन
अजीबोगरीब कपड़ों को लेकर रणवीर को कोई बोला जोकर तो किसी ने दीपिका को सुनाई खरी खोटी

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह अपने अजब-गजब कपड़ों को लेकर अक्सर चर्चा में बने रहते हैं। कभी स्कर्ट तो कभी रंग-बिरंगे कपड़े पहनने को लेकर वह अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स का शिकार होते रहते हैं। कुछ ऐसा ही ‘सुपर डांसर 3’ के सेट पर हुआ जहां रणवीर अपनी फिल्म ‘गली ब्वॉय’ को प्रमोट करने पहुंचे थे।

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह अपने अजब-गजब कपड़ों को लेकर अक्सर चर्चा में बने रहते हैं। कभी स्कर्ट तो कभी रंग-बिरंगे कपड़े पहनने को लेकर वह अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स का शिकार होते रहते हैं। कुछ ऐसा ही ‘सुपर डांसर 3’ के सेट पर हुआ जहां रणवीर अपनी फिल्म ‘गली ब्वॉय’ को प्रमोट करने पहुंचे थे।
रणवीर के जंपसूट का डिजाइन थोड़ा अटपटा था, जिस वजह से इसकी चर्चा हर तरफ हो रही है। सोशल मीडिया पर उनका यह लुक जमकर वायरल हो रहा है और लोग उनके साथ-साथ उनकी पत्नी दीपिका को भी कमेंट कर रहे हैं।
रणवीर के इस लुक को लेकर कोई उन्हें जोकर लिख रहा है तो कोई सर्कस में जाने की सलाह दे रहा है। एक यूजर ने उन्हें एलियन बताया। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- दीपिका घर में नहींं है क्या, वो ऐसे कपड़े देखकर चुप कैसे बैठ सकती हैं। एक दूसरे यूजर ने लिखा- दीपिका ने घर में सर्कस खोल रखा है क्या।

रणवीर के साथ आलिया भी फिल्म को प्रमोट करने पहुंची थीं और उनके लुक की सराहना हर कोई कर रहा है। इस दौरान उन्होंने बेबी पिंक कलर की ऑफ शोल्डर मिनी ड्रेस पहन रखी थी, जिसमें वह बिल्कुल परी जैसी लग रही थीं।
अपने इस लुक को पूरा करने के लिए आलिया ने लाइट मेकअप किया हुआ था और अपने बालों को खुला किया हुआ था। उनकी यह खूबसूरत ड्रेस Annakiki 2019 कलेक्शन से है।