‘अतुल्य भारत’ का एंबेसडर नहीं बनना चाहते हैं माधवन
बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता आर.माधवन अतुल्य भारत का एंबेस्डर बनना नहीं चाहते हैं। आमिर खान के अतुल्य भारत एंबेस्डर के पद से अलग होने के बाद अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार और आर.माधवन के नाम की चर्चा है।
माधवन ने कहा, ”मैं अतुल्य भारत का ब्रांड एंबेस्डर नहीं बनना चाहता। मेरे पास अभी और बहुत काम हैं। मुझे लगता है कि मैं सरकारी कैंपेन के लिए बना ही नहीं हूँ।
अतुल्य भारत और ऐसे अन्य कैंपेन एक बहुत बड़ी जिम्मेंदारी का हिस्सा हैं। यह सब करने के लिए एक उम्र होती है। मुझे लगता है कि मैं उस उम्र तक पहुंचा नहीं हूँ।” आर माधवन फिल्मों में किसी खास छवि से बंधना नहीं चाहते हैं।
माधवन ने कहा,”किसी छवि में ढल जाना एक खतरनाक चीज है, क्योंकि आपको पसंद करने वाली लड़कियां तो कुछ समय बाद फ़िल्में देखना छोड़ देंगी, तब आप क्या करेंगे। भले ही बतौर कलाकार हम छवि से नहीं ऊबते लेकिन हमारी ऑडियंस ऊब जाती है। एक बार दर्शक आप से ऊब गए तो हमारे सामने कई उदाहरण हैं जब ‘इमेज’ आपको डुबो भी सकती है।”