स्वास्थ्य
अदरक खाने से मर्दों में रहता है कई घंटों तक ना थकने वाला स्टेमिना
आयुर्वेद में स्वयं अदरक से सम्बंधित बहुत सारी चीज़ें लिखी हुई हैं। अदरक के कई फायदों में एक है कि ये आदमी हो या महिला, दोनों में सेक्स करने की इच्छा को बढ़ा देता है। ठीक लौंग की तरह आप इसे भी कई तरीकों से खा सकते हैं, चाय में या खाने में
अदरक का प्रयोग भारतीय परिवारों में आम है पर क्या आप जानते है कि अदरक मानव जाति के स्वास्थ्य के लिए एक अनमोल वरदान है? पारम्परिक रूप से अदरक का सेवन शरीर के द्रव्य का बहाव सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए भी किया जाता है। अदरक पुरे शरीर में रक्त प्रवाह बढ़ा देता है जिससे आपके पेनिस में भी अधिकतर समय तना हुआ ही रहेगा। पेनिस घंटों तक तना हुअा रहेगा जिससे आब पूरी रात धमाल मचा सकते हो। इसके सेवन से ह्रदय की मांसपेशियां ज्यादा शक्ति से संकुचित होती है।
पारम्परिक चिकित्सा पद्धति और आयुर्वेद में अदरक का प्रचलन बतौर औषधि प्राचीन कल से होता आ रहा है। अदरक को आयुर्वेद में महाऔषधि कहा जाता है। इसका वानस्पतिक नाम जिंजिबर ऑफिसिनेल है | ताजी अदरक में 81% जल, 2.5% प्रोटीन, 1% वसा, 2.5% रेसे और 13% कार्बोहायड्रेट होता है | इसके अतिरिक्त इसमें आयरन, कैल्सियम लौह फास्फेट आयोडीन क्लोरिन खनिज लवण तथा विटामिन भी प्रयाप्त मात्र में होता है ये सभी चीजें सेक्स इच्छा को बढ़ाने में कारगर साबित होती है।