अधर में लटका इन 5 बड़े खिलाड़ियों का IPL करियर! अगले सीजन में…

आईपीएल 2019 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 18 दिसंबर को होना है। मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक नीलामी दोपहर 3 बजे शुरू होगी और इसका समापन शाम साढ़े 9 बजे होगा। नीलामी जयपुर में होना है। फ्रेंचाइजियों ने 15 नवंबर से पहले बीसीसीआई को रिटेन व रिलीज किए खिलाड़ियों की लिस्ट सौंप दी है। फ्रेंचाइजी ने नीलामी से पहले कई स्टार खिलाड़ियों को पहले ही बाहर कर चुका है। आइए जानते हैं वो 5 बड़े खिलाड़ी, जिनको आईपीएल के अगवे सीजन में खाली बैठना पड़ सकता हैः
युवराज सिंह
युवराज सिंह की यदि बात करें तो उनका प्रदर्शन पिछले काफी समय से खराब चल रहा है। आईपीएल के 11वें सीजन में भी उनका बल्ला खामोश रहा, जिससे की वह फ्रेंचाइजी के नजरों में अपनी दावेदारी पेश कर सके और फ्रेंचाइजी उन पर भरोसा जता सके। आईपीएल 2018 में युवराज ने किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से कुल 8 मैच खेले, जिसमें उन्होंने केवल 65 रन ही बना पाए। बता दें कि युवराज को किंग्स इलेवन पंजाब ने बेस प्राइस 2 करोड़ में खरीदा था।
गौतम गंभीर
कोलकाता के कप्तान रह चुके गंभीर को दिल्ली ने 2.8 करोड़ में खरीदा था। मगर वह भी आईपीएल 2018 में फ्लॉप रहे। उन्होंने कुल 6 मैच खेले, जिनमें केवल 85 रन बनाए। फिर बाद में उन्होंने कप्तान से भी हट गए और टीम की कमान युवा खिलाड़ी श्रेयस अय्यर के जिम्मे दी गई। गंभीर की कप्तानी में दिल्ली 6 मैचों में से सिर्फ एक ही मैच जीत पाई। जिसके बाद दिल्ली डेयरडेविल्स ने उम्मीद के अनुरूप गौतम गंभीर को बाहर किया, जिन्होंने 2018 सत्र के बीच में खराब फार्म के कारण हटने का फैसला किया था।
न्यूजीलैंड के आक्रामक बल्लेबाजे माने जाने वाले ब्रेंडन मैकुलम को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है, मतलब टीम से बाहर कर दिया है। आईपीएल के पीछले सीजन में वह केवल छह मैच ही खेले थे। उन्होंने आईपीएल 2018 में 21.16 की औसत से मात्र 127 रन ही बना सके। इसके बाह वह अफगानिस्तान प्रीमियर लीग में भी 8 मैचों में 19.75 की औसत से केवल 158 रन बनाए थे।
आईपीएल के पिछले सीजन में कोलकाता नाइटराइडर्स की तरफ से खेलने वाले ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ तेज गेंदबाज का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक कुछ खास नहीं रहा। जॉनसन 6 मैचों में सिर्फ 2 विकेट ही चटकाए। 37 वर्षीय तेज गेंदबाज जॉनसन आईपीएल के बाद कोई प्रोफेशनल मैच नहीं खेले हैं।
दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ पिछले सीजन में खेलने वाले टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी तीन मैचों में 48 की औसत से केवल 4 विकेट लिए। 28 वर्षीय यह तेज गेंदबाज जुलाई 2017 में अपना आखिरी टी-20 मैच खेला था।